भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार सुरक्षित, लेकिन जबरन धर्मांतरण का अधिकार किसी को नहीं : नकवी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार सुरक्षित, लेकिन जबरन धर्मांतरण का अधिकार किसी को नहीं : नकवी

नकवी ने EU प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भारत में सभी समुदायों के धार्मिक स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन किसी को भी जबरन धर्मांतरण का संवैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं हैं।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को यूरोपीय संघ (ईयू) की मानवाधिकार मामले के विशेष प्रतिनिधि इमोन गिल्मोर समेत छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने EU प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भारत में सभी समुदायों के धार्मिक स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन किसी को भी जबरन धर्मांतरण का संवैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं हैं।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सूत्रों जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्री नकवी ने EU प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘भारत में सभी समुदायों के धार्मिक स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं लेकिन किसी को भी जबरन धर्मांतरण का संवैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं हैं।’’

‘मिशन 2023’ : JP Nadda ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के BJP नेताओं के साथ की बैठक

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एजेंडा चलाते हैं और ‘इस्लामोफोबिया का भूत’ खड़ा करते हैं। लेकिन यह लोग 2014 से भेदभाव की एक भी घटना नहीं बता पाते हैं। कुछ छिटपुट आपराधिक घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देने की नाकाम कोशिश होती रही है।’’
सूत्रों के मुताबिक, मंत्री ने इस प्रतिनिधिमंडल को बताया, ‘‘मोदी सरकार ने 8 वर्षों में अल्पसंख्यक वर्गों के 5 करोड़ 20 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी है। 2014 में केंद्र सरकार की नौकरियों में अल्पसंख्यकों की भागीदारी सिर्फ 4 प्रतिशत थी, जो अब बढ़ कर 10 प्रतिशत से अधिक हो गयी है।’’
सूत्रों ने बताया कि नकवी ने जोर देकर कहा, ‘‘अलकायदा और आईएसईएस जैसे आतंकवादी संगठनों ने यूरोपियन देशों सहित कई देशों में अपनी जडें जमाई थी, लेकिन भारत में ये आतंकी संगठन अपनी जड़े जमाने में सफल नहीं हो पाए। यह भारत की सांस्कृतिक सहअस्तित्व, अनेकता में एकता की ताकत एवं भारतीय मुसलमानों के सरकार और समाज के प्रति विश्वास का परिणाम है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।