उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर बदला अपना बायो - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर बदला अपना बायो

लोकसभा चुनाव से पहले हर बार की तरह इस बार भी ट्वीट युद्ध शुरू हो चुका है। पिछले चुनाव में बीजेपी के सभी नेताओ ने अपने बायो में लिखा था, मैं भी चौकीदार। लेकन इस बार जो बायो में लिखा गया है वो एक बयान के विरोध में है। लेकिन देखना दिलचस्प होगा ये बायो पूरे लोकसभा चुनाव चलेगा या कुछ समय के लिए रहेगा। फ़िलहाल केंद्रीय मंत्रियो से लेकर बीजेपी के मुख्यमंत्रियों तक सब अपने बायो में लिख रहे मोदी का परिवार।

  • इंडी गठबंधन पर साधा निशाना
  • तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान दिया था बयान
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में

पूरे देश को बताया अपना परिवार

PM MODI JI KAKA

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में अपने एक्स अकाउंट के बायो को बदलते हुए उसमें अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया है। दरअसल, पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान इंडी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया। इसके बाद पीएम मोदी के समर्थन में देशभर के शीर्षस्तर के बीजेपी नेताओं ने अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया।

लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार

LALU PRSAD YADAV

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने एक्स अकाउंट पर अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ लिखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया है। इसके बाद भाजपा नेताओं ने भी पीएम मोदी के समर्थन में अपने एक्स अकाउंट के बायो में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है। इससे पहले 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के ‘चौकीदार’ वाले नारे के बाद देशभर के बीजेपी नेताओं और यहां तक कि बड़ी संख्या में आम जनता ने भी अपने नाम के साथ ‘मैं भी चौकीदार’ जोड़ लिया था।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।