चीन विकास की रेस में सबसे आगे है इसलिए वो लगातार नए नए एक्सपेरिमेंट करता रहता है। दरअसल चीन ने अपनी पहली हाई स्पीड 277 किलोमीटर रेल लाइन को शुरू कर दिया है। यह ट्रेन लाइन दक्षिण पूर्वी प्रांत फुजियान के तट के साथ-साथ बनाई गई है। जो ताइवान जलडमरूमध्य के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि ये बुलेट ट्रेन चीन के फुजियान स्टेट की राजधानी फूजौ से रवाना की गई है। इस 277 किलोमीटर लंबी लाइन को फूजौ-जियामेन-झांगझू नाम दिया गया है।
ट्रेन की खासियत क्या है
इस ट्रेन की खासियत के बारे में बात करें तो 172 कि मी लंबी लाइन पर ये ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी। यह ट्रेन तीन तटीय पुलों को पार करके अपने गंतव्य तक जाएगी।जिस एऱिया में ट्रेन चलाई जा रही है वो काफी फिकसित एरिया है जिसका चीन में काफी आर्थिक महत्व है। नई ट्रेन के चलने के बाद अब यहां से जियामेन का सफर सिर्फ 1 घंटे में तय हो जाएगा। इस परियोजना को चाइना रेलवे सियुआन सर्वे एंड डिजाइन ग्रुप कंपनी लिमिटेड ने किया है।
2022 तक हाई स्पीड लाइन बिछाई गई थी
आपको बता दें कि चीन में दिसंबर 2022 तक 42 हजार किलोमीटर लंबी हाई स्पीड लाइन बिछाई जा चुकी थी। लेकिन अगर बात करें 350 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलने की, तो इसके लिए लगभग 3200 किलोमीटर लाइनें ही कैपेबल थीं। चीन ने फुजियान में इस परियोजना को विकास की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।
नई लाइन शुरू होने से निवेश बढेगा
चीन को उम्मीद है कि नई लाइन शुरू होने से निवेश और आवागमन में आसानी होगी। इस स्टेट से ताइवान का भी अच्छा लिंकअप लाइन बनने से होगा। इसके साथ ही चीन अपने हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में मोनोरेल लाइन शुरू कर चुका है। यह साढ़े 10 किलोमीटर की दूरी तय करती है। जो पूरी तरह स्वचालित है। तो इस तरह से विकास में तेजी लाने के लिए चीन रेल के नेटवर्क को बढ़ा रहा है।

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।इसका स्वामित्व पंजाब केसरी समूह के पास है।