Pakistan: पाक में अब नई सरकार पर सस्पेंस हुआ खत्म! Shahbaz Sharif होंगे नए PM

Pakistan में अब नई सरकार पर सस्पेंस हुआ खत्म! Shahbaz Sharif होंगे नए PM

Shahbaz Sharif

पाकिस्तान में अब नई सरकार पर सस्पेंस खत्म हो गया है। बता दें 12 दिन बाद नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और बिलावट भुट्टो की पाकिस्तान (Pakistan) पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच अलायंस के फॉर्मूले पर फाइनली मुहर लग गई है। दोनों ही पार्टियों के लिए लंबे समय से बातचीत चल रही थी।

  • Pakistan में नई सरकार बनाने का रास्ता साफ
  • Shahbaz Shari होंगे नए पीएम
  • बिलावल-नवाज के बीच हो गया समझौता

देश के अगले राष्ट्रपति होंगे आसिफ जरदारी

आपको बता दें PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने मंगलवार देर रात एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ फिर से प्रधानमंत्री की भूमिका संभालेंगे। जबकि पीपीपी के सह- अध्यक्ष आसिफ जरदारी देश के अगले राष्ट्रपति होंगे।

2 27

PML-N और PPP के बीच समझौता

दरअसल पाकिस्तान की दो प्रमुख पार्टियां, पीएमएल-एन और पीपीपी आखिरकार गठबंधन सरकार बनाने के लिए एक समझौते पर पहुंच गई हैं, जिसके बाद कई दिनों की बातचीत खत्म हो गई। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला।

किसी भी राजनीतिक दल को नहीं मिला बहुमत

8 फरवरी के चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल को साधारण बहुमत नहीं मिला। जिससे पार्टियों को सत्ता में आने के लिए हाथ मिलाने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन समझौते में देरी ने सवाल खड़े कर दिए थे। 8 फरवरी के चुनावों के बाद, पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सबसे अधिक नेशनल असेंबली सीटों (92) और उसके बाद पीएमएल-एन (79) और पीपीपी (54) पर कब्जा कर लिया।

1 31

सरकार गठन पर विचार-विमर्श

सूत्रों के मुताबिक, जब पार्टियां सरकार गठन पर विचार-विमर्श कर रही थीं, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के साथ गठबंधन किया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसे विधानसभाओं में आरक्षित सीटों के माध्यम से आवश्यक संख्याएं मिलें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।