Hawaii Island में आग से मची तबाही में बच गया ये लाल रंग का घर, आखिर क्या है ‘Red House That Survived The Wildfire In Hawaii’ का रहस्य - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Hawaii Island में आग से मची तबाही में बच गया ये लाल रंग का घर, आखिर क्या है ‘Red House that survived the wildfire in Hawaii’ का रहस्य

8 अगस्त को अमेरिका के हवाई द्वीप के Maui में लगी आग में पूरा शहर बर्बाद हो गया। दूर-दूर तक नजरें घूमाने पर दिख रही होती है तो केवल राख। इस आग के कारण अब लोगों के घर नहीं बल्कि राख में तब्दील हो चुके घर दिख रहे है। लेकिन इन सबके बीच हवाई द्वीप की आग में एक ऐसे रहस्यमयी घर की तस्वीर सामने आई है, जिससे आग की लपटे भी दूर रही।
1692875279 1 hawaii fires ap 0
सोशल मीडिया पर इस घर के खूब चर्चे हो रहे है, लोग अचंभे में है कि जब माउई द्वीप पर आग तेजी से बढ़ते हुए घरों, पेड़-पौधों को अपनी चपेट में ले रही थी। तब भी इस घर को कैसे आग छू भी नहीं पाई। बता दें सोशल मीडिया पर इस घर की छत पूरी तरह से लाल होने के कारण इसे ‘द रेड हाउस दैट सर्वाइव्‍ड हवाई वाइल्‍ड फायर’ का नाम दिया गया है।
1692874990 66
पिछले 100 सालों से ऐसे ही खड़े लाल रंग के घर के भीषण आग से बचाने के बारे में इस घर के मालिक डोरा और लॉन्ग मिलिकिन कहते हैं कि इस घर में रहने वाले लोगों ने थोड़े दिन पहले ही दीमक लगने के डर से पेस्ट कंट्रोल कराया था और घर के आस-पास के सारे पेड़ कटवा दिए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने घर की छत भी भारी-भरकम मटीरियल से बदलवा दी थी। हालांकि उनका घर अब भी लकड़ी का ही था लेकिन पेड़ नहीं होने की वजह से वहां तक आग पहुंची नहीं और वो जलने से बच गया। इस घर की तस्वीरें इसे चमत्कारी बना रही हैं क्योंकि ये बिना जले ही खड़ा है।
1692875123 33
बता दें कि हवाई के माउई द्वीप का लहानिया शहर जंगल की आग से पूरा जल गया है। 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं वहीं कई लोग अभी भी लापता है, कई बेघर हो गए हैं, जिन्हें अब आश्रय घरों में रहना पड़ रहा है। यह आग एक सदी में लगी सबसे भयंकर आग बन गई है। वहीं आग से मची तबाही को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हवाई में जंगल की आग को बड़ी आपदा घोषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।