बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया, स्टेडियम में एक बार में एक खिलाड़ी को जाने दिया गया - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया, स्टेडियम में एक बार में एक खिलाड़ी को जाने दिया गया

पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, शफीउल इस्लाम ने ढाका में जबकि तेज गेंदबाज सैयद खलील अहमद और स्पिनर नसुम अहमद ने सिलहट में अभ्यास किया। स्टेडियम के अंदर केवल एक ट्रेनर को क्रिकेटर के साथ जाने की अनुमति दी गयी। दोनों ने अपनी पानी की बोतल, सीट और टायलेट अलग अलग इस्तेमाल किये।

बांग्लादेश के नौ खिलाड़ियों ने रविवार से अभ्यास शुरू किया लेकिन कोविड-19 महामारी से बचने के सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत स्टेडियम में अभ्यास के लिये एक बार में केवल एक क्रिकेटर को जाने की अनुमति दी गयी।
एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मार्च के बाद पहली बार अपनी खेल सुविधाओं के इस्तेमाल की अनुमति दी। कोरोना वायरस फैलने के कारण मार्च में दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां बंद कर दी गयी थीं।
पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, शफीउल इस्लाम ने ढाका में जबकि तेज गेंदबाज सैयद खलील अहमद और स्पिनर नसुम अहमद ने सिलहट में अभ्यास किया। स्टेडियम के अंदर केवल एक ट्रेनर को क्रिकेटर के साथ जाने की अनुमति दी गयी। दोनों ने अपनी पानी की बोतल, सीट और टायलेट अलग अलग इस्तेमाल किये।
बीसीबी के क्रिकेट परिचालन प्रमुख अकरम खान ने कहा कि खिलाड़ी मई से अभ्यास के लिये अनुरोध कर रहे थे लेकिन बोर्ड ने देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए जोखिम नहीं लिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मई में पिछली ईद से पहले ही खिलाड़ियों से ट्रेनिंग का अनुरोध मिला था लेकिन हमने उन्हें अनुमति नहीं दी। हालात अच्छे नहीं थे और अब भी इतने अच्छे नहीं हैं। ’’
खान ने कहा, ‘‘लेकिन हमने मई से ही मैदान और अभ्यास की सुविधायें तैयार करा ली थीं इसलिये हमने इस बार खिलाड़ियों के लिये खोलने का फैसला किया। जब तक महामारी के हालात ऐसे रहेंगे, तब तक ट्रेनिंग के इंतजाम ऐसे ही रहेंगे। निश्चित रूप से, अगर इसमें सुधार होता है तो हम तुरंत पूर्ण ट्रेनिंग शुरू कर देंगे। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 14 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।