गया।पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने फिल्म द केरल स्टोरी को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को सजग, सशक्त एवं सावधान करने वाली फिल्म द केरल स्टोरी में देश हित के प्रति वास्तविक कहानियां दर्शायी गई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद बिहार में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है ताकि बिहार की सर्वाधिक जनता फिल्म को देखकर एक बेहतर संदेश प्राप्त कर सके। आज जिस तरह से हमारी देश की अस्मिता पर चोट पहुंचाया जा रहा है।

भारत की जनसंख्या संतुलन को बिगाड़ने का प्रयास चल रहा है।उसे रोकने ले लिए ऐसे आतंकी संगठन के प्रयास से सावधान रहने की हमें जरूरत है। द केरल स्टोरी आतंकवाद की सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म है। विधायक ने समस्त बिहार वासियों से फिल्म देखने का आह्वान किया है।