ड्रामा क्वीन राखी सावंत की ज़िन्दगी एक टीवी शो की तरह हो गई है। आए दिन उनकी लाइफ में नए- नए ट्विस्ट आ रहे हैं और ट्रेजेडी भी देखने को मिल रही है। पहली शादी से मूव ऑन कर बल्कि मुश्किल से राखी अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ी थी और उन्होंने एक बार फिर प्यार पर भरोसा कर शादी का फैसला लिया था वो भी धर्म बदलने के बाद। लेकिन इस शादी में भी चंद दिन की खुशियों के बाद उनकी ज़िन्दगी मातम में बदल गई।

एक बार फिर राखी को प्यार में धोखा मिला। इस बार आदिल और राखी के रिश्ते में जो तूफान आया है वो थमने का नाम नहीं ले रहा। अब जो हालात हैं उन्हें देखकर तो यही लग रहा है कि राखी और आदिल की शादी बचने का कोई चांस नहीं है। दरअसल, अब राखी सावंत ने अपनी पति का असली चेहरा दुनिया के सामने रिवील कर दिया है। अब सबको पता चल चूका है कि आदिल कितने धोखेबाज़ और फरेबी इंसान हैं।

राखी ने तो आदिल पर बेवफाई, पैसों की धोखाधड़ी और मारपीट के आरोप भी लगाए हैं। साथ ही आदिल खान के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया है जिसके बाद से ही आदिल जेल में बंद हैं। लेकिन इसी बीच अब आदिल को एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा का साथ मिल गया है। आपको बता दें, शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत की लड़ाई जग-ज़ाहिर है। यहां तक की इन दोनों के बीच की लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि मीडिया के सामने एक-दूसरे को ज़लील करने के बाद मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया था। वहीं अब जब राखी पर दुखों का पहाड़ टुटा है तो शर्लिन चोपड़ा ने भी इस मामले में एंट्री मार ली और राखी-आदिल की लड़ाई में कूद पड़ी।

अब शर्लिन चोपड़ा ने इस पूरे मामले पर बयान दिया है। इतना ही नहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान शर्लिन चोपड़ा ने राखी के पति आदिल की साइड भी ली। शर्लिन चोपड़ा बोलीं, ‘आदिल के साथ पुलिस स्टेशन में कुछ समय बिताकर मैं इतना कह सकती हूं कि वो बहुत सुलझा हुआ बंदा है। पता नहीं वो कैसे इस पूरे झमेले में फंस गया। लेकिन जितनी देर मैंने उससे बात की, मुझे ऐसा लगा कि वो सुलझा हुआ बंदा है और मैंने उसको उसके मुंह पर बोला भी कि तुम तो सुलझे हुए लगते हो, तो कहां आ गए तुम! कैसे फंस गए इस पूरे चक्कर में? सुर्खियों में आने के लिए ये जरूरी नहीं है कि ये लोग आपस में खिटपिट करें या अपने रिश्ते का मजाक बनाएं।’

शर्लिन ने आगे कहा, ‘मैंने राखी के पति यानी आदिल खान को अपना भाई माना है। राखी के बारे में सुनकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा। उम्मीद करती हूं दोनों के बीच चल रहा विवाद जल्द ही खत्म हो जाए। अगर सच में राखी के पति ने ऐसा कुछ किया है, तो वो अपनी गलती मान लें और अगर नहीं तो बताएं कि ये गलतफहमी कैसे और किसके कारण पैदा हुई।’