Rajasthan Weather Today : राजस्थान के इन 3 जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट - Punjab Kesari

Rajasthan Weather Today : राजस्थान के इन 3 जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

जयपुर : राजस्थान में मानसून सक्रिय है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की है। विभाग ने गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और आस-पास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।

सावधानी बरतने की सलाह
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आम जनता से अपील की है कि वज्रपात और तेज हवाओं के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के चलते राजस्थान में व्यापक स्तर पर बारिश हो रही है।

बीकानेर-जोधपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना
मौसम केन्द्र ने जानकारी दी है कि 26 जून से 29 जून के बीच बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है। वहीं, कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है।

भूगंड़ा में सर्वाधिक वर्षा
बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश, जबकि कुछ जगहों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। भूगंड़ा (बांसवाड़ा) में सर्वाधिक 115 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जिसमें बीकानेर और आसपास के इलाके शामिल हैं।

जैसलमेर सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य का सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं 30.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ जैसलमेर ही सबसे गर्म रात वाला शहर भी रहा।

आगामी सप्ताह भर बनी रहेगी मानसून की सक्रियता
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेंगी। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।