भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की टी 20 सीरीज का तीसरा मैच कल अहमदाबाद स्टेडियम में खेला गया, जहाँ भारतीय टीम ने शुभमन गिल की तूफानी और फिर गेंदबाज़ो की घातक गेंदबाज़ी के दम पर इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत हासिल की। शुभमन गिल ने इस शतक के साथ की दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा।

पहले बैटिंग करते हुए भारत की तरफ से शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेली। गिल ने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट लिए 80 रन की साझदारी की और फिर सूर्यकुमार के साथ 38 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 40 गेंदों पर 103 रन जोड़े। इस दौरान इस युवा बल्लेबाज़ ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक 54 गेंदों पर पूरा किया। गिल ने 63 गेंदे खेलकर नाबाद 126 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के लगाए और टीम के स्कोर को 20 ओवर में 234 रन तक पहुंचाया।

इस पारी के दम पर शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इस शतक को लगाते ही गिल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज़ बन गए है। गिल से पहले भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली यह कारनामा कर चुके है। वहीँ तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले गिल भारत के पांचवे बल्लेबाज़ है। उनसे पहले तीनो फॉर्मेट में शतक सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली लगा चुके है।

इसके अलावा शुभमन गिल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है। गिल ने यह श्ताक 23 साल 146 दिन की उम्र में लगाया है। गिल से पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था जिन्होंने 23 साल 156 दिन की उम्र लगाया था। वहीँ गिल की यह 126 रन की पारी इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। इसे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी।