Car AC : कार के AC की परफॉर्मेंस को गर्मियों में ऐसे रखें कूल  

Car AC : कार के AC की परफॉर्मेंस को गर्मियों में ऐसे रखें कूल

Car AC

Car AC : जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे वैसे लोग बहार जानें से कतराते है, वजह है धधकती गर्मी। इस मौसम में कार से सफर करना आरामदायक रहता है। गर्मियों में कार में लगा AC लोगों को राहत देता है। लकिन कभी-कभी AC के चलने के बाद भी कार में उमस रहती है। AC के लगातार चलने के बाद भी गाड़ी में ठंडक नहीं होती। कार के AC को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए गाड़ी चलाते वक्त कई जरूरी बातों को अपनाना चाहिए।

Highlights

  • कार के AC की परफॉर्मेंस को रखें कूल 
  • कार के शीशों को थोड़ा-सा खोले
  • गर्म हवा को बाहर निकाले
  • तौलिये से ढकें डैशबोर्ड

गर्म हवा को केबिन से बाहर करें

Car AC
Car AC

कार के एसी को प्रभावी रूप से काम में लाने के लिए सबसे पहले केबिन की गर्म हवा को बाहर निकालें। इसके लिए कार के एक शीशे को पूरी तरह से खोल दें और कार के पीछे के दरवाजे को खोल कर बंद करें। इससे पीछे के दरवाजे के बंद होने पर कार के अंदर की गर्म हवा पर दवाब पड़ेगा और आगे की खिड़की खुली होने पर हवा वहां से बाहर निकल जाएगी। कार से पूरी तरह से गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए ऐसा 3 से 4 बार करें।

AC के चालू करते ही करें ये काम

Car AC
Car AC

कार में जब ड्राइविंग करनी शुरू करें, तो एसी चालू करने के साथ ही कार (Top 5 Car) के शीशों को थोड़ा-सा खोल दें> इससे गर्म हवा ऊपर से बाहर निकलती रहेगी और कार का केबिन ठंडा बना रहेगा। इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि गर्म हवा, ठंडी हवा की तुलना में हल्की होती है। जैसे-जैसे AC की ठंडी हवा कार में पहुंचना शुरू होती है, गर्म हवा कार में ऊपर जाने लगती है। कार के शीशों के थोड़ा-सा खुला होने पर गर्म हवा उस रास्ते से बाहर निकलती जाती है। इससे आप अपने AC की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। वहीं AC के Blower की स्पीड को धीरे-धीरे बढ़ाएं, इससे AC और भी प्रभावी तरीके से काम करेगा।

तौलिये से ढकें डैशबोर्ड

कार में लगा डैशबोर्ड और बाकी प्लास्टिक की बनी चीजें भी गर्मी के मौसम में तेजी से गर्म हो जाती हैं और इन चीजों की गर्मी से गाड़ी का तापमान बढ़ जाता है। डैशबोर्ड और इन सभी चीजों को सीधे सूर्य की रोशनी से बचाने के लिए इन्हें तौलिये से ढक दें। वहीं गाड़ी की सीट लेदर की बनी होती हैं और ज्यादातर गहरे रंग में होती हैं। इसके लिए गाड़ी की सीटों को भी तौलिये से ढका जा सकता है, जिससे कार में सफर करने के दौरान कम गर्मी लगे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 6 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।