Honor स्मार्टफोन की नई सीरीज में 100W चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ होंगे यह फीचर्स- Honor Magic 6 Series

Honor स्मार्टफोन की नई सीरीज में 100W चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ होंगे यह फीचर्स

Honor Magic 6 Series: चीनी कंपनी Honor ने इस साल अपने कई डिवाइस को लॉन्च किया है। बीते कुछ दिनों में Honor Magic 6 सीरीज को लेकर बहुत सी जानकारियां सामने आई है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च तारीख का भी खुलासा कर दिया है। Honor इस की सीरीज डिवाइस को 10 और 11 जनवरी के समय लॉन्च किया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

स्मार्टफोन में होगा जेन 3 प्रोसेसर

Honor magic 6 ultimate

रिपोर्ट्स में जानकारी मिली है कि कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन को लाने की तैयारी कर रहा है। पहले की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई थी कि कंपनी फोन को जनवरी में ला सकती है। ब्रांड ने मैजिक 6 सीरीज की लॉन्च तिथि की आधिकारिक पुष्टि करने पोस्टर भी जारी किया। ऐसा भी माना जा रहा है कि यह 2024 में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा फोन होगा , जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है।

मैजिक ओएस 8.0 होगा लॉन्च

magic 5 honor 1701236382130

कंपनी ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें पता चला है कि कंरनी इस सीरीज के साथ मैजिक ओएस 8.0 की भी घोषणा की जा सकती है। बता दें कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन- मैजिक 6, मैजिक 6 प्रो और मैजिक 6 पोर्श डिवाइस शामिल हो सकते हैं।

मैजिक 6 सीरीज के फीचर्स

honor magic 6 jygu.1248

  • कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलती है।
  • बड़ी बात ये है कि ऑनर की इस आगामी सीरीज में दो-तरफा सैटेलाइट कनक्टिविटी मिल सकती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा और यह लेटेस्ट मैजिक ओएस 8.0 UI पर चलेगा।
  • इस फोन में 50MP सोनी LYT-900 1 इंच कैमरा सेंसर की सुविधा मिल सकती है।
  • इसके अलावा मैजिक 6 सीरीज में 1-इंच, 50MP ओमनीविजन OV50K प्राइमरी कैमरा हो सकता है।
  • मैजिक 6 और मैजिक 6 प्रो में आपको 66W और 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • इसके प्रो वेरिएंट में 50W वायरलेस चार्जिंग भी दी जा सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।