बच्चे ने क्लासमेट को दिया ऐसा तोहफा कि पैरेंट्स को लग गया 440 वोल्ट का झटका-Innocent Kindergarten Boy Gives Girl Golden Biscuit

बच्चे ने क्लासमेट को दिया ऐसा तोहफा कि पैरेंट्स को लग गया 440 वोल्ट का झटका

kindergarten boy gives girl golden biscuit

स्कूली बच्चे शैतानी करते रहते हैं। जाहिर सी बात है बच्चे शैतानी नहीं करेंगे तो कौन करेगा ? लेकिन अगर ये शैतानी बड़ों को ही 440 वोल्ट का झटका दे दें तो यकीनन ये कोई छोटी सी बात नहीं होगी। अब ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है जहां एक बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिया की टीचर और पैरेंट्स को ही बड़ा झटका लग गया।

kindergarten boy gives girl golden biscuit

शैतानी बच्चा कर देता नुकसान

बता दें, ये मामला चीन के सिचुआन प्रांत का है जहां एक बच्चे ने अपनी एक क्लासमेट को सोने के दो बिस्किट गिफ्ट कर दिए। जब इसके बारे में बच्चे के पैरेंट्स को पता चला तो वो सदमे में आ गए। हैरानी की बात ये है कि बच्चा अभी सिर्फ चार या पांच साल का है और केजी में पढ़ता है। ऐसे में बच्चे के अपनी क्लासमेट को सोने के बिस्किट देने वाला मामला अब सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है।

kindergarten boy gives girl golden biscuit

इसलिए दिए सोने के बिस्किट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, केजी में पढ़ने वाले एक बच्चे को उसकी एक क्लासमेट पसंद आ गई थी, जिसे वो अपनी भावी पत्नी के रूप में देखने लगा था। फिर बस उसने किसी को कुछ बिना बताए घर से सोने के दो बिस्किट उठाए और स्कूल में आकर अपनी ‘भावी पत्नी’ को गिफ्ट कर दिया। दोनों बिस्किट का वजन 200 ग्राम यानी 20 तोला था, जिसकी कीमत 15 हजार डॉलर यानी करीब साढ़े 12 लाख रुपये है। जब लड़की उन सोने के बिस्किट्स को लेकर अपने घर गई तो उसके पैरेंट्स भी हैरान रह गए।

kindergarten boy gives girl golden biscuit

 

यूं हुआ मामले का खुलासा

जिसके बाद लड़की के पैरेंट्स ने लड़के के पैरेंट्स से संपर्क किया और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़के के माता-पिता ने बताया कि सोने के उन दोनों बिस्किट्स को उन्होंने अपनी होने वाली बहू यानी बेटे की होने वाली पत्नी के लिए रखा था। उन्होंने इसके बारे में अपने बेटे को भी बताया भी था, जिसे बच्चे ने गलत समझ लिया और अपनी क्लासमेट को ही भावी पत्नी मानकर उसे वो गोल्ड गिफ्ट कर दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − eight =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।