नर्स ने कीमोथेरेपी के दौरान कैंसर पेशेंट के साथ किया डांस-Nurse Dances With Cancer Patient To Cheer Him Up

नर्स ने कीमोथेरेपी के दौरान कैंसर पेशेंट के साथ किया डांस, प्यारा वीडियो देख खुश हो जाएंगे आप

Nurse dances with cancer patient to cheer him up

सोशल मीडिया पर प्रत्येक दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है इसमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो हमारे दिलों में उतर जाते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और आप नर्स व अस्पताल की तारीफ करते हुए नहीं रूकेंगे।

Nurse dances with cancer patient to cheer him up

नर्स ने किया पेशेंट के साथ डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्यारे से वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कमरा गुब्बारों से सजा हुआ है, जहां कीमोथेरेपी सेशन के दौरान नर्स एक कैंसर रोगी के साथ डांस कर रही हूं। डांस कर रहे मरीज का नाम जेसन है, जिसे चीयर किया जा रहा था। जेशन का यह कीमोथेरेपी सत्र अलग था क्योंकि वह उस एक्टविटी में शामिल था जिसे अस्पताल ने रोगियों के लिए उपचार सत्रों को “सहने योग्य और खुशहाल” बनाने के लिए आयोजित किया था। ये क्लिप कोलंबिया के एक अस्पताल की है।

Nurse dances with cancer patient to cheer him up

कोलंबिया के अस्पताल की वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @goodnewsreports ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, “अपने कीमोथेरेपी सेशन के दौरान, जेसन आमतौर पर एक अलग कमरे में रहता है, लेकिन यह दिन अलग था। कोलंबिया का अस्पताल जहां उनका इलाज होता है, वह इस तरह की गतिविधियों का आयोजन कर रहा है जो मरीजों की प्रगति में मदद करता है और ट्रीटेंट और सेशन को अधिक सहनीय और खुशहाल बनाता है”। इस वीडियो जो भी देख रहा है, तारीफ करते हुए नहीं रुक रहा है।

ये वीडियो @goodnewsreports ने शेयर किया है।

लोगों ने नर्स को बताया देवदूत

1 अप्रैल को ऑनलाइन शेयर किए गये वीडियो को अब तक लगभग 2 हजार के पास लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं लोग क्लीप पर कमेंट्स कर प्यार जता रहे हैं। एक यूजर कमेंट् करते हुए लिखता है,”अद्भुत, नर्सें धरती पर देवदूत हैं”। वहीं, अन्य ने लिखा, “सबसे अच्छी दवा प्यार और म्यू्जिक” है। आपके इस वीडियो पर क्या कहना है कमेंट्स में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।