क्या होता है DeepFake वीडियो, क्या है इस पहचानने का तरीका? - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

क्या होता है DeepFake वीडियो, क्या है इस पहचानने का तरीका?

Untitled Project 9 9
एक्टर रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Untitled Project 10 9
ये वीडियो किसकी दूसरी लड़की का है जिसे इस तरह एडिट किया गया है कि ये एक्टर रश्मिका लग रही है।
Untitled Project 8 10
आइए जानते है कि डीपफेक वीडियो क्या होता है?
3
डीपफेक टर्म डीप लर्निंग के जरिए आया है। यह मशीन लर्निंग का पार्ट है और यहां डीप का अर्थ है मल्टीपल लेयर।
Untitled Project 12 8
ये आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर बेस्ड होता है। एआई की मदद से इसमें फेक कंटेंट को असली में बदल दिया जाता है।
Untitled Project 14 6
डीपफेक के कई ऐप्स प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। लेकिन ये ऐप डीपफेक बनाने का दावा नहीं करते हैं।
Untitled Project 7 10
ये ऐप फोटोज का एक्स्प्रेशन बदल, किसी का चेहरा हटा कर दूसरे का चेहरा लगाना व किसी दूसरे की आवाज तक लगे सकते हैं।
REVERSE
आए दिन डीपफेक के कई वीडियो सामने आते है। जैसे पोप पफर जैकेट में है।
Untitled Project 6 9
ऐसे में इन वीडियो को पहचानने के लिए फेशियल एक्सप्रेशन को अच्छे से देखें।
Untitled Project 5 12
डीपफेक वीडियो में किसी इंसान की पलकें नॉर्मल नहीं झपकती है। कई बार बहुत तेजी से झपकती है।
Untitled Project 15 4
इसके अलावा लिप सिंक को ध्यान से देख भी फेक वीडियो का पता लगाया जा सकता है।
Untitled Project 11 10
इसके अलावा वीडियो में सबजेक्ट का सक्रीनशॉट लेकर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं।
Untitled Project 13 8
इससे इंटरनेट पर कोई मिलता-जुलता सबजेक्ट होगा तो आपको मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।