92% मजदूरों को प्रधानमंत्री श्रम जोगी मानधन योजना का लाभ देना सरकार की प्राथमिकता : रघुवर दास - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

92% मजदूरों को प्रधानमंत्री श्रम जोगी मानधन योजना का लाभ देना सरकार की प्राथमिकता : रघुवर दास

राजनाथ सिंह द्वारा वर्तमान की स्थिति पर पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार की कार्रवाई से पाकिस्तान सुधरेगा.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आगामी 5 मार्च 2019 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में एक साथ प्रधानमंत्री श्रम जोगी मानधन योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत देश के असंगठित कामगारों के लिए पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत राज्य के 92% श्रमिकों जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं, को आच्छादित किया जाएगा. इस योजना का पूर्ण लाभ श्रमिकों को दिलाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सर्वांगीण विकास को मद्देनजर रखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस योजना को पूरे देश में लागू करने जा रहे हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि असंगठित कर्मकार के लिए यह एक महत्वाकांक्षी पेंशन योजना है. इस योजना का लाभ वैसे असंगठित कर्मकार जिसकी मासिक आय ₹15000 से अधिक नहीं है और उम्र 18 से 40 वर्ष तक है उसे मिल सकेगा. इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र कर्मकारों को मासिक अंशदान के रूप में ₹55 से लेकर ₹200 तक मासिक किस्त जमा करनी होगी. नियमित अंशदान करने एवं 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात ₹ 3000 मासिक पेंशन कर्मकारों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पेंशन प्राप्त करने के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रित परिवार पत्नी/पति को अभिदाता द्वारा प्राप्त की जाने वाली पेंशन का 50% राशि प्रतिमाह मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर रांची जिला के नाम को तथा गोड्डा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इस योजना से जोड़ना राज्य सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों, प्रखंड स्तर, नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. रजिस्ट्रेशन कार्य तब तक चलेगा जब तक शत-प्रतिशत असंगठित श्रमिक इस योजना के दायरे में आएंगे।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नियमित अंशदान करने और 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पूर्व स्थाई रूप से निशक्त होने पर पति अथवा पत्नी नियमित अंशदान कर इस स्कीम में बने रह सकते हैं अथवा पेंशन निधि द्वारा उस पर वास्तव में अर्जित राशि या बचत बैंक ब्याज दर पर अर्जित राशि जो भी अधिक हो प्राप्त कर स्कीम छोड़ने की हकदार बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि योजना में सम्मिलित होने के 10 वर्ष की अवधि के भीतर छोड़ने पर उसके द्वारा किए गए जमा अंशदान के हिस्से की राशि बचत खाता से मिलने वाले ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा. 10 वर्ष की अवधि से अधिक परंतु 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पूर्व स्कीम छोड़ने पर पेंशन निधि द्वारा उस पर वास्तव में अर्जित राशि अथवा जमा राशि एवं उस रकम पर बचत खाता से मिलने वाले ब्याज सहित जो भी अधिक है उसका भुगतान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत गृह आधारित कर्मकार, गली मोहल्लों में फेरी लगाने वाले, मध्याह्न भोजन कर्मकार, सिर पर बोझा उठाने वाले कर्मकार, कूड़ा बीनने वाले, ईट भट्ठा कर्मकार, मोची, धोबी, चमड़ा कर्मकार, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार,संनिर्माण कर्मकार, बीड़ी कर्मकार, हथकरघा कर्मकार, स्वरोजगारी, दृश्य श्रव्य कर्मकार, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, किसान मजदूर, फल सब्जी खुदरा विक्रेता, आंगनबाड़ीकर्मी, मनरेगा कर्मी जल सहिया स्वास्थ्य सहिया, पारा शिक्षक, सफाई कर्मी, बीड़ी मजदूर, दुकानों के कर्मी, कुम्हार, ऑटो टैक्सी चालक, फूल विक्रेता, धोबी, दर्जी, माली इत्यादि वर्ग के असंगठित श्रमिकों को आच्छादित किया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के गरीब मजदूरों को आर्थिक रूप से मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है. इनका जीवन स्तर ऊंचा हो और मजदूर वर्ग भी सम्मान की जिंदगी जिए यह हमसबों का लक्ष्य होना चाहिए।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए अन्य सवालों के जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में भारतीय सेना की एक अलग पहचान है. इतिहास गवाह है कि जब जब पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत के ऊपर ओछी हरकत या हमला किया है तब तब भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है.1965, 1971, कारगिल युद्ध और वर्तमान में पुलवामा हमला के बाद भारतीय सैनिकों ने आतंकियों को अपने शौर्य और पराक्रम से धूल चटाया है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ है. वर्ष 1971 के युद्ध के बाद भारत की वायु सेना ने 26 फरवरी को फिर से अपना पराक्रम का प्रदर्शन दिखाया है. वर्तमान समय में देश पूर्ण रूप से सुरक्षित हाथों में है. 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा हमारे 40 वीर सैनिकों के बदले 400 आतंकियों को मारकर बदला चुकाया गया है. पूरा देश और झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता भारतीय वायु सेना को नमन करती है जिन्होंने शहीदों के परिवार के आश्रितों के आत्मा को शांति पहुंचाई है. उन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकवादी गतिविधियों को ध्वस्त करने वाले 12 पायलट कैप्टन को बधाई दी।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एयर चीफ मार्शल श्री वीरेंद्र सिंह धनोवाको बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्होंने पूरे देश में झारखंड का मान बढ़ाया है.झारखंड वीरों की भूमि है. एयर चीफ मार्शल श्री वीरेंद्र सिंह धनोवा ने अपनी फोर्स के द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा वर्तमान की स्थिति पर पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार की कार्रवाई से पाकिस्तान सुधरेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।