वाटसन के तूफान में उड़े सनराइजर्स , SRH को 6 विकेट से हराया - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

वाटसन के तूफान में उड़े सनराइजर्स , SRH को 6 विकेट से हराया

विकेट सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन शतक से चूक गए लेकिन उनकी तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को

विकेट सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन शतक से चूक गए लेकिन उनकी तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर फिर अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाकर प्ले आफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

वाटसन ने 53 गेंद में नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली जिससे सुपरकिंग्स ने 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 . 5 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की।

D424 PTU0AAyAGw

वाटसन ने सुरेश रैना (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 और अंबाती रायुडू (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी करके सुपरकिंग्स की जीत की राह आसान की।

हैदराबाद के लिए इससे पहले मनीष मनीष पांडे (नाबाद 83) और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (57) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा दूसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की जिससे टीम तीन विकेट पर 175 रन बनाने में सफल रही। पांडे ने 49 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के मारे। उन्होंने विजय शंकर (26) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े।

D424

सनराइजर्स ने हालांकि अंतिम पांच ओवर में धीमी बल्लेबाजी की और टीम इस दौरान 41 रन ही जोड़ सकी जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा।
चेन्नई की टीम 11 मैचों में आठवीं जीत से 16 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि लगातार दो जीत के बाद इस हार से हैदराबाद की टीम 10 मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है।

D425BC5UEAA6Bwd

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स की शुरुआती काफी धीमी रही और टीम चार ओवर में एक विकेट पर 16 रन ही बना सकी। टीम ने तीसरे ओवर में ही फाफ डुप्लेसिस (01) का विकेट गंवाया जो तेज रन लेने की कोशिश में दीपक हुड्डा के सटीक निशाने का शिकार बने।

रैना ने भुवनेश्वर पर चौके के साथ खाता खोला जबकि संदीप शर्मा पर चार चौके और एक छक्का जड़ा। वाटसन ने खलील अहमद की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 49 रन बनाए।

D42tiDBUEAAYv9U

वाटसन को 33 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब संदीप की गेंद पर बेयरस्टा ने उनका कैच टपका दिया। रैना और वाटसन दोनों ने राशिद खान पर चौके मारे लेकिन इस लेग स्पिनर ने रैना को बेयरस्टो के हाथों स्टंप कराके 10 ओवर में सुपरकिंग्स का स्कोर दो विकेट पर 80 रन कर दिया।

वाटसन ने 12वें ओवर में संदीप पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 35 गेंद में आईपीएल 2019 का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

D42lXBHUIAEP aI

वाटसन ने इसके बाद राशिद के ओवर में भी दो चौके और एक छक्के जबकि भुवनेश्वर पर लगातार दो चौकों के साथ रन गति में इजाफा किया।
सुपरकिंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी। वाटसन ने राशिद पर चौका और छक्का जड़ने के बाद खलील पर भी छक्का जड़कर सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी किया।

सुपरकिंग्स को अंतिम तीन ओवर में 16 की जरूरत थी। भुवनेश्वर की गेंद पर बेयरस्टा ने इसके बाद वाटसन का शानदार कैच लपका। इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने जबकि खलील के 19वें ओवर में भी चार रन बने।

D42aYdlVUAAhM1D

मेजबान टीम को अब अंतिम ओवर में जीत के लिए नौ रन की दरकार थी। जाधव ने संदीप पर छक्का जड़ा लेकिन रायुडू विजय शंकर को कैच दे बैठे। टीम को अब एक रन की जरूरत थी और जाधव (नाबाद 11) ने एक रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले धोनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दूसरे ओवर में ही जानी बेयरस्टा को विकेट के पीछे कैच करा दिया जो खाता भी नहीं खोल पाए।

D42VRACVUAA5Do9

सलामी बल्लेबाज वार्नर और पांडे ने इसके बाद आकर्षक बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर पावर प्ले में एक विकेट पर 54 रन तक पहुंचाया। पांडे ने हरभजन को निशाना बनाया। उन्होंने इस आफ स्पिनर पर चौके से खाता खोलने के बाद उनके ओवर में छक्का और दो चौके भी मारे। वार्नर ने भी हरभजन पर छक्का मारा।

वार्नर ने जडेजा पर भी छक्का जड़ा जबकि पांडे ने लेग स्पिनर इमरान ताहिर का स्वागत छक्के के साथ किया। पांडे ने ब्रावो पर दो चौकों के साथ 25 गेंद में मौजूदा आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और साथ ही 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

D42PcGBUcAAINlc

वार्नर ने भी ताहिर की गेंद पर एक रन के साथ 39 गेंद में लगातार पांचवां अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा सत्र की 10 पारियों में वह आठवीं बार 50 या इससे अधिक रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहे।

वार्नर हालांकि अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद हरभजन की गेंद पर स्टंप हो गए। उन्होंने 45 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे।

D42PR0yUwAEjDGU
विजय शंकर ने आते ही ताहिर पर छक्का जड़ा जबकि पांडे ने भी इस लेग स्पिनर की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया।

पांडे 19वें ओवर मे चाहर की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब रैना ने उनका आसान कैच टपका दिया। चाहर ने हालांकि इसी ओवर में विजय शंकर को जडेजा के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 20 गेंद में 26 रन बनाए। हरभजन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि चाहर ने 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।