Anushka Sharma ने Virat Kohli के लिए लिखी दिल की बात, पोस्ट हुआ जमकर वायरल - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Anushka Sharma ने Virat Kohli के लिए लिखी दिल की बात, पोस्ट हुआ जमकर वायरल

World Cup 2023 के Semi Final में New Zealand को हरा कर भारत की टीम फ़ाइनल में पहुंच गयी है. भारत ने न्यूज़ीलैंड को 397 रन का विशाल स्कोर दिया था जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड 327 रन ही बना सकी. सेमीफाइनल मैच में कई रिकार्ड्स बने जिसमे विराट कोहली का रिकॉर्ड शामिल है.विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रेट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा odi में तीसरे नम्बर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बन गए है. 12341234

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को शतक लगाने के बाद Virat Kohli ने सर झुका कर सचिन तेंदुलकर के प्रति सम्मान व्यक्त किया. शतक के बाद उन्होंने Anushka Sharma को देखकर भी खुशी जाहिर की. विराट ने जितने सम्मान और प्रेम से रिएक्ट किया, उसकी खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शतक के दौरान वहां सचिन और अनुष्का दोनों बैठे हुए थे. उनके सामने इस उपलब्धि के लिए विराट को खूब खुशी हुई. उन्होंने कहा कि इस एहसास को बयां करना मुश्किल है.Sachin Virat 1 1239x646 1

प्यार और सम्मान का ये सिलसिला एकतरफा नहीं रहा. इसके बाद  Anushka Sharma ने विराट कोहली के लिए एक इंस्टा स्टोरी लगाई. उन्होंने लिखा,भगवान सबसे बड़े स्क्रिप्ट राइटर हैं. मैं उनकी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे तुम्हारा प्यार दिया.”Anushka Sharma Virat Kohli 1

अनुष्का ने विराट के लिए इंस्टा स्टोरी anushka sharma

उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए लिखा, विराट को इस तरह बेहतर करते और वो सब कुछ हासिल करते हुए (जो वो हासिल करना चाहते हैं) देखने के लिए भी आभार. उन्होंने आगे लिखा, “खुद के प्रति और खेल के प्रति हमेशा ईमानदार रहने के लिए आभार. सच में आप (विराट) भगवान के बच्चे हैं.”Anushka Sharma in Sabyasachi for Karva Chauth 2019 1920x1080 1

इससे पहले, विराट के शतक पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन आया. उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट किया और उन्होंने मीडिया के सामने भी अपनी बात दोहराई. उन्होंने लिखा, “एक युवा लड़के को ‘विराट’ प्लेयर बनता देख बहुत खुश हूं. मुझसे ज्यादा कोई खुश हो ही नहीं सकता क्योंकि किसी इंडियन ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा, वो भी इतने बड़े मंच पर.”

विराट ने इस मैच में एक और नया रिकॉर्ड बनाया. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 18 हजार 426 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा शामिल हैं. उन्होंने वनडे में 14 हजार 234 रन बनाए हैं. विराट कोहली के 13 हजार 794 रन हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।