अयोध्या में दीपोत्सव का खर्चा UP सरकार के जिम्मे - Punjab Kesari

अयोध्या में दीपोत्सव का खर्चा UP सरकार के जिम्मे

दीपावली के मौके पर पिछले तीन सालों से अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव को उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय

दीपावली के मौके पर पिछले तीन सालों से अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव को उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय आयोजन की संज्ञा से नवाजा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक में इस आशय को मंजूरी दी गयी। 
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि अयोध्या में दीपोत्सव को राजकीय मेले की संज्ञा दी गयी है जिसके आयोजन पर होने वाला खर्च सरकार उठायेगी। इस वर्ष मेले के आयोजन पर करीब 1.33 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अभी तक इसका आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है। 
उन्होने बताया कि अयोध्या के जिलाधिकारी ने 15 जनवरी और तीन जुलाई के अपने पत्र के जरिये दीपोत्सव मेले का प्रांतीयकरण किए जाने का प्रस्ताव उपलब्ध कराया था जिसे मंजूर कर लिया गया है। 
मेले का प्रबंधन अयोध्या के जिलाधिकारी करेंगे। इस साल होने वाले आयोजन में चार लाख दीपक सरयू के तट पर प्रज्जवलित किये जायेंगे जबकि एक लाख दियों से राम की नगरी रोशन होगी। 
इस अभूतपूर्व आयोजन को देखने के लिये गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम अयोध्या आ चुकी है। दीपोत्सव का यह आयोजन अयोध्या को धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से विश्व के पर्यटन मानचित्र में अहम स्थान दिलाना है। 
उन्होने कहा कि सरकार इस बार अयोध्या में रामायण की थीम पर दीपावली का त्योहार मनायेगी और इसके लिये कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। दीपोत्सव का आयोजन छोटी दिवाली यानी 26 अक्टूबर को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।