शादी से पहले मुस्कान को आकर्षक बनाने के लिए 'स्माइल सर्जरी' करा था दूल्हा-Groom To Be Dies While Smile Designing Sur

शादी से पहले मुस्कान को आकर्षक बनाने के लिए ‘स्माइल सर्जरी’ करा था दूल्हा, हुई मौत

groom to be dies while smile designing surgery

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की ‘स्माइल डिजाइनिंग’ के कारण मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी को हैदराबाद के जुबली हिल्स में एफएमएस इंटरनेशनल डेंटल क्लीनिक में मुस्कुराहट को आकर्षक बनाने वाली सर्जरी के दौरान शख्स की मौत हो गई।

groom to be dies while smile designing surgery

दरअसल, हैदराबाद में शादी से पहले अपनी स्माइल (मुस्कुराहट) को आकर्षक बनाने के लिए सर्जरी करवाने वाले एक युवक की मौत हो गई। शख्स की पहचान 28 साल के लक्ष्मी नारायण विंजाम के तौर पर हुई है। विंजाम के पिता ने आरोप लगाया है कि सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया के ओवरडोज के कारण उनके बेटे की मौत हुई है।

पुलिस में शिकायत की गई दर्ज

मृतक लक्ष्मी नारायण के पिता रामुलु विंजाम का कहना है कि सर्जरी के दौरान उनका बेटा बेहोश हो गया था, जिसके बाद घबराए हुए स्टाफ ने उन्हें फोन कर क्लीनिक में बुलाया। वहां बेटा अचेत पड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

groom to be dies while smile designing surgery

रामुलु विंजाम ने स्टाफ पर आरोप लगाते हुए हैदराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा, वह अस्पताल के रिकॉर्ड और सुरक्षा कैमरे की फुटेज की जांच कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक लक्ष्मी नारायण विंजाम की हाल ही में एक हफ्ते पहले सगाई हुई थी और एक हफ्ते बाद उनकी शादी थी।

मार्च में होने वाली थी शादी

लक्ष्मी नारायण के घर वालों ने बताया है कि मार्च में उसकी शादी होने वाली थी। उसने स्माइल बढ़ाने वाले ऑपरेशन के बारे में घर वालों को भी नहीं बताया था। फिलहाल पुलिस ने उस क्लीनिक के खिलाफ जांच शुरू की है, जहां ऑपरेशन किया गया है।

‘स्माइल डिजाइनिंग’ सर्जरी क्या है?

groom to be dies while smile designing surgery

बता दें, ‘स्माइल डिजाइनिंग’ सर्जरी लोग अपनी मुस्कान को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए करवाते हैं। इस सर्जरी के जरिए दांतों की सफाई भी की जाती है। ढीले और पीले दांतों को ठीक करने के लिए भी लोग इस सर्जरी को अपनाते हैं। यह काफी दर्द भरा होता है, जिसकी वजह से एनेस्थीसिया का भी इस्तेमाल होता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।