हाल ही में घोषणा हुई कि अर्जुन रेड्डी फेम तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा जल्द बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करने जा रहे है। फिल्म में उनके साथ पति पत्नी और वो एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी। अभी इस फिल्म के टाइटल की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर सूत्रों के मुताबिक़ इस फिल्म का नाम ‘फाइटर’ होगा।
.jpg)
जानकारी के मुताबिक़ ये फिल्म पैन इंडिया फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब एक तस्वीर लीक हुई है जो काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा बाइक पर पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे है।

इस लीक तस्वीर ने फैंस को आमिर खान और रानी मुख़र्जी स्टारर फिल्म गुलाम के उस सीन की याद दिला दी , जिसमे रानी बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी दिखाई दी थी और आमिर बाइक चला रहे थे। ये सीन फिल्म के पोस्टर्स तक में खूब वायरल हुआ था।
.jpg)
जानकारी के मुताबिक़ ये सीन मुंबई में कैप्चर किया गया है। तस्वीर में अनन्या को एक क्रॉप टॉप और काले रंग के शॉर्ट्स पहने देखा गया और वो बाइक के फ्यूल टैंक में बैठी हुई है। साथ ही कासुअल कपड़ों में विजय बाइक चलाते हुए दिखाई दिये। वे दोनों फिल्म की शूटिंग टीम के कई सदस्यों से घिरे हुए थे क्योंकि उन्होंने रात में दृश्यों को फिल्माया था।
.jpg)
इससे पहले , पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अनन्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था , “मेरा करैक्टर मुझे बेहद दिलचस्प लगा और मुझे लड़ता है में अपने कॉमिक और चुलबुले किरदार से युवा जनरेशन को इम्प्रेस करने में कामयाब होउंगी।
.jpg)
बता दें ये फिल्म हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में रिलीज़ होगी और अनन्या इस फिल्म के लिए तमिल भी सीख रही है। फिल्म में अनन्या और विजय के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, आली, मकरंद देश पांडे, और गेटअप श्रीनु अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। पुरी जगन्नाथ टूरिंग टॉकीज़ और पुरी कॉनकेस के साथ मिलकर, एक्शन से भरपूर फिल्म का निर्माण चार्मी कौर, करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
.jpg)