कहीं खुशी कहीं गम जिंदगी के रंग - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

कहीं खुशी कहीं गम जिंदगी के रंग

जिन बुजुगों को मैं इतने सालों से संभाल रही थी उनकी ख़ुशी का कारण थी। आज वो मेरे लिए मजबूत सहारा बने जिन्होंने मुझे उत्साहित किया कि आप ही कहती थी शो मस्ट गो ऑन अब आप उठो हमारे लिए शो ऑन रखो न चाहते हुए भी अपने वादे पर उतरना पड़ा तो कहीं न कहीं मेरा उठने का सहारा बन गए।

जिन बुजुगों को मैं इतने सालों से संभाल रही थी, उनकी ख़ुशी का कारण थी आज वो मेरे लिए मजबूत सहारा बने जिन्होंने मुझे उत्साहित किया कि आप ही कहती थी ‘ शो मस्ट गो ऑन ‘ अब आप उठो हमारे लिए शो ऑन रखो,  न चाहते हुए भी अपने वादे पर उतरना पड़ा,  तो कहीं न कहीं मेरा उठने का सहारा बन गए  
जब से हमने वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का आरंभ किया तो दो बातें तो हमेशा सामने आती हैं। जिंदगी के कई रंग रे…कहीं खुशी कहीं गम…। कहीं पोता-पोती, बहू-बेटा अपने दादा-दादी की 50वीं सालगिराह मना रहें हैं और कहीं पोता-पोती, नाति-नातिन अपने दादा-दादी के जाने का गम मना रहे हैं और मैं हमेशा कहती आ रही हूं कि ‘शो मस्ट गो ऑन’ और जब मैंने खुद अपना साथी खोया तो ऐसा लग रहा है दुनिया बड़ी बेरंग है। कुछ जीने की चाह नहीं, आसूं नहीं थमते। परंतु जिन बुजुर्गों को मैं इतने सालों से संभाल रही थी, उनकी खुशी का कारण थी। आज वो मेरे लिए मजबूत सहारा बने जिन्होंने मुझे उत्साहित किया कि आप ही कहती थी कि  ‘शो मस्ट गो ऑन’  अब आप उठो हमारे लिए शो ऑन रखो, न चाहते हुए भी अपने वादे पर उतरना पड़ा, तो कहीं न कहीं मेरा उठने का सहारा बन गए। तो जब मुझे लगा कहीं कोविड-19 में उनको टेंशन न हो जाये तो जरूरतमंद बुजुर्गों को धन राशि और राशन घर भेजा और अच्छे घरों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मैंने उनके लिए प्रतियोगिता शुरू की। कहीं न कहीं उनकी वीडियो मुझे मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है। अभी सबके रिजल्ट पहली अक्तूबर यानी कल आने वाले हैं। सब में उत्साह है। कईयों को तो इंतजार है उनकी क्या पॉजिशन आने वाली है और अधिकतर लोगों का यह विचार है रिजल्ट कुछ भी हो हमने जो इस समय खुशियां बटोरी हैं। इससे आत्मविश्वास पैदा हुआ और हमारा बचपन लौट आया है और इस संकट की घड़ी में डिप्रेशन नहीं हुआ वो सबसे बड़ा अवॉर्ड है। सो मैं आपके सामने कुछ सदस्यों की उत्सुकता बताने जा रही हूं क्योंकि मुझे उनका कॉन्फिडेंस देखकर आनंद आया। मैं समझती हूं आप सबको आना ही चाहिए, खुशियां बांटनी ही चाहिए। कहते हैं गम भी बांटने से कम होता है। तो कल हमें बहुत बड़ा झटका लगा जब  मातम पड़ा पटेल नगर के ब्रांच हैड 78 वर्षीय वी.पी उप्पल जी नहीं रहे। उनका मुस्कुराता चेहरा, मेहनत करने वाला चेहरा आंखों के सामने घूम गया। बहुत मन उदास और खराब हुआ। यही नहीं हमारे ग्रीन पार्क के सदस्य गाबा जी कोरोना वायरस से ग्रस्त अस्पताल में हैं। हम उनके लिए हाथ जोडक़र प्रार्थना करते हैं प्रभु जल्दी उनको स्वस्थ करें और  उससे भी दुख की बात हमारी हैदराबाद की सदस्य माया शर्मा 63 वर्षीय का भी स्वर्गवास हो गया है। प्रभु उनको अपने चरणों में स्थान दें। उन्होंने जाने से पहले अपनी प्रेजेंटेशन भी दी, उनकी वीडियो फेसबुक पर अपलोड है और बहुत वाह-वाह हुई। यह वीडियो उनके परिवार और हमारे वीएनकेसी परिवार के लिए यादगार बन गई है। अब उनके लिए कल मरणोपरांत अवॉर्ड डिक्लेयर होगा। यही नहीं हमारे पश्चिम विहार के अरोड़ा जी अपने डिप्रेशन से उठ खड़े हुए हैं और उन्होंने अपनी ब्रांच हैड के कहने पर वीडियो बनाई है। है न अच्छी बात तो यही है जिंदगी के रंग हम सब साथ-साथ है। 
 – हैदराबाद शाखा से विजयाबाला कहती हैं आपके इस मंच ने सबके मन में भर दिए उमंग, उत्साह और आत्मविश्वास की लहर है। अब किसे है परवाह हार जीत की। उम के इस पड़ाव का सबसे बढिय़ा पहर है।
– हैैदराबाद शाखा से कौशिक मेहत्ता कहते हैं कि रिजल्ट चाहे जो भी हो ये तो अपनी कला और क्षमता पर निर्भर है। लेकिन यह बात निश्चित है कि इस प्रतियोगिता के कारण हम सभी वरिष्ठï नागरिकों मेें उत्साह भर दिया है। 
– हैदराबाद शाखा से पुष्पा विमल मेहता कहती हैं आपने हमें हमारी प्रतिभा दिखाने का जो मौका दिया, उससे हम बेहद खुश हैं। आप ऐसे ही प्रोग्राम करती रहें और बहुत ऊंचाईओं तक आप जाएं।
– हैदराबाद शाखा से सुशीला कपाडिय़ा कहती हैं कि वरिष्ठï नागरिक का यह प्रोग्राम बहुत अच्छा रहा। आप हमेशा ऐसे कार्यक्रम करते रहना। 
– हैदराबाद शाखा से सरोज अग्रवाल कहती हैं वरिष्ठï नागरिक के इतने बड़े मंच पर हमने जीभरकर अपना बचपन जिया है। इसमें हार जीत नहीं है। 
– हैदराबाद शाखा से मधु डायमा कहती हैं मीना जी के प्रेरित करने से हम इस प्रोग्राम का हिस्सा बनें। मैं पुन: आप सबका धन्यवाद करती हूं। आगे भी आप ऐसे ही काम करते रहें।
– हैदराबाद शाखा से विपुला डमोडिया कहती हैं इस डांस प्रतियोगिता ने हमारी अंदर खुशियां भर दी हैं। आपके इस कार्यक्रम से हमें कुछ करने और एक्टिव रहने की आशा की किरण मिली है। हार-जीत मायने नहीं रखता। 
– हैदराबाद शाखा से गौतम चंद सिसोदिया कहते हैं कि मैं 8 महीने से मेरी तबियत  बहुत खराब थी, लेकिन फिर भी मैंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उम्मीद करता हूं पहला प्राइज मुझे मिलेगा।
– हैदराबाद शाखा से शंकुतला देवी सिसोदिया कहती हैं कि फूल तुम्हें भेजा है खत में के हर शब्द के अनुसार हर स्टेप के साथ डांस किया है। उम्मीद करती हूं कि पहला पुरस्कार में जीतूंगी।
– हैदराबाद शाखा से भावना पी मेहत्ता कहती हैं कि हम जीतेंगे या नहीं लेकिन सबकी वीडियोज देखकर बहुत अच्छा लगता है। हम लास्ट आये या फस्र्ट, लेकिन कोई भी नंबर हमारा आये उससे हमें खुशी होगी।
– पश्चिम विहार शाखा से मिस्टर एंड मिसेज सेठी कहते हैं कि क्लब की तरफ से जो भी वीडियो आ रहे हैं उनको देखकर लग रहा है सब जवान हो गए हैं।  आप सभी वरिष्ठों को जवान और तंदुरूस्त बनाने का काम कर रही हैं। 
– नोएडा शाखा से मंजू अग्रवाल कहती हैं कि इस कोरोना काल में जो हालत हो गई थी, आपने हमें आह्वïान किया। इस कॉम्पीटिशन से हम सब प्रसन्न हो गए। हमारे यंग जजिस के विचार सुनकर हमारा सीना 56 फुल गया। 
– नरेला शाखा से कृष्णा कुमारी धानिया कहती हैं कि लॉकडाउन के समय में आपने बुजुर्गों को समय का सदउपयोग करने का  रास्ता दिखाया है। आज हम बहुत खुश हैं क्योंकि आपने फेसबुक के माध्यम से सभी को प्रसिद्घ कर दिया है। 
– नोएडा शाखा से रविंद्र अभी कहते हैं कि आपने वरिष्ठों को बच्चा कहकर संबोधित किया है। आपने हमारे अंदर एक बच्चा जगा दिया है और ढलती उम्र की परवाह किए बिना जोश और जज्बे के साथ डांस किया है। इस कोरोना समय में आपने हमारे अंदर चुस्ती-फुर्ती जगा दी है। 
– पश्चिम विहार शाखा से उमा शर्मा कहती हैं कि मैंने और मेरे पति ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। नतीजा चाहे कुछ भी हो हमें खुशी इस बात की है कि आपने सभी को प्यार की एक लड़ी में पिरो दिया। 
– रोहिणी शाखा से कमल अरोड़ा कहते हैं कि इस लॉकडाउन में इस कॉम्पीटिशन का हिस्सा बनने में मुझे खुशी मिली। प्राइज मिले या ना मिले लेकिन इस कॉॅम्पीटिशन का हिस्सा बनना अच्छा लगा।
– पश्चिम विहार शाखा से विनय अग्रवाल कहती हैं कि हमने ऑनलाइन कॉम्पीटिशन खूब एंज्वॉय किया। अब रिजल्ट आने वाले हैं, ऐसा लग रहा है बहुत अच्छा टाइटल और प्राइज मिलेगा।
– मॉडल टाउन शाखा से कपिला मित्तल कहती हैं कि इस प्रतियोगिता से हमारे घर में उत्सव सा महसूस हुआ। मैं जीतूं या न जीतूं आपने हमें घर बैठे सेलिब्रेट बना दिया है। ये वीडियो मेरी धरोहर है। इसे मैं संभाल कर रखूंगी।
– पश्चिम विहार शाखा से रमा अग्रवाल कहती हैं कि ब्रांच के सभी 99 प्रतिशत सदस्यों ने इस प्रतियोगिता में वीडियो बनाई है। सभी नतीजों के लिए काफी एक्साइटेड हैं। सभी बहुत खुश हैं। वह लोग आगे भी यही उम्मीद करते हैं। 
– पश्चिम विहार शाखा से विनय अग्रवाल कहती हैं कि हमने ऑनलाइन कॉम्पीटिशन खूब एंज्वॉय किया। अब रिजल्ट आने वाले हैं, ऐसा लग रहा है बहुत अच्छा टाइटल और प्राइज मिलेगा।
– पंजाबी बाग शाखा से चंद्र कांता कहती हैं कि इस लॉकडाउन में इस कॉम्पीटिशन ने हमें खुशियों से भर दिया है। किरण जी के कमेंट से ही मुझे अवॉर्ड मिल गया। आपका फेसबुक पर कमेंट करना किसी अवॉर्ड से कम नहीं है।
– गुजरांवाला टाउन शाखा से सुरेश बंसल कहते हैं कि दो दिन रह गए कॉम्पीटिशन का रिजल्ट आने में। रिजल्ट के लिए काफी उत्सुकता है। 
– पश्चिम विहार शाखा से आशा शर्मा कहती हैं कि इस कॉम्पीटिशन ने सबको कलाकार बना दिया है। पास-फैल से मतलब नहीं है। हम पास ही है। लेकिन आप हम सब बच्चों का स्कूल भी खोल दें।
– पश्चिम विहार शाखा से उर्मिला देवी कहती हैं कि लॉकडाउन में हम बहुत दुखी हो गए थे लेकिन इस कॉम्पीटिशन ने हमें खुश कर दिया। मैं आपका दिल से धन्यवाद करती हूं।
– पश्चिम विहार शाखा से किरण सबरवाल कहती हैं कि इस कॉम्पीटिशन ने सभी बुजुर्गों को जवान बना दिया है। साथ ही आप अब क्लब भी खोल दीजिए।
1601411496 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।