इस साल दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसलिए सभी पार्टीयां पुरजोर कोशिश कर रही हैं।इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात में एक जनसभा को संबोधित किया। ये जनसभा गुजरात के भरूज जिले के चदेलिया गांव में आयोजित की गई थी। यहां केजरीवाल ने आदिवासी सकंल्प सम्मलेन में हिंसा लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब चुनाव जीतने के बाद यह हमारी पहली जनसभा हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा पहले आदिवासीयों पर अग्रेंजो ने जुलुम किया। अब ये पार्टिया कर रही हैं।
केजरीवाल बहुत इमोशनल आदमी हैं

आपको बता दे कि केजरीवाल ने बीजेपी और काग्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोने पार्टिया अमीरों की पार्टिया हैं। आप हमे मौका दीजिए हम आपके स्कूल बनवाएंगे। सीएम ने आगे कहा कि मै आप लोगों से ये कहने आया हू कि केजरीवाल बहुत इमोशनल आदमी हैं, जो रिशता है दिल से निभाता है। आज मै गुजरात के 6 करोड़ लोगो से रिशता निभाने आया हूं, दिल का रिशता निभाने आया हूं,केजरीवाल को राजनीति नहीं आती, मुझे गंधी राजनीति नही आती। मुझे काम करना आता।
4 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूल में नाम लिखावाया- केजरीवाल
केदरीवाल ने कहा कि गुजरात मे स्कूलों कि बूरी हालत हैं। स्कूलों की दिवार टूटी पड़ी हैं , क्लास रूम में टीचर नहीं हैं, 6 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों को मर्जर के नाम पर बंध किया गया हैं। लेकिन ये सहि हो सकता हैं अगर आप हमें मौका दे तो। जैसा हमने दिल्ली के स्कूल बदलें। आज 7 साल बाद दिल्ली के सरकारी के स्कूल शानदार हो गए हैं। 4 लाख से बच्चों ने प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूल में नाम लिखावाया हैं। जिनमें कई बड़े- बड़े घर के बच्चे भी हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को आमंत्रित करता हूं कि वो हमारे दिल्ली की सरकारी स्कूल देखें। 27 साल से गुजरात में BJP की सरकार है और 27 साल में उन्होंने यहां के स्कूल का बुरा हाल कर दिया। इन्हें और 5 साल दे दो फिर भी यहां कुछ नहीं होगा। हमें एक मौका दे दो हमने अगर 5 साल में यहां के सभी स्कूल ठीक नहीं किए तो हमें यहां से भाग दीजिएगा।”
‘paper leaking’ करने के मामले में गुजरात का विश्व रिकॉर्ड’
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि , “गुजरात की बीजेपी सरकार ने पूरी दुनिया में पेपर लीक करने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मैं भूपेंद्र पटेल को चुनौती देता हूं कि वो एक पेपर बिना लीक कराए हुए परीक्षा करा दें।”