Rinku Singh new KKR captain: इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरू होने में अभी समय है। यह मेगा इवेंट मार्च के आखिरी सप्ताह से जून के पहले सप्ताह तक खेला जा सकता है। मगर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिसंबर 2025 में हुए ऑक्शन में सभी ने अपनी स्क्वाड पूरी कर ली थी, लेकिन कप्तानी को लेकर स्थिति अभी साफ़ नहीं है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई टीमें अपने कप्तान बदल सकती है। इस सिलसिले में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है। उनके लिए अजिंक्य रहाणे के उत्तराधिकारिक की तलाश खत्म होती नजर आ रही है।
Rinku Singh new KKR captain: यह खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

अजिंक्य रहाणे 37 साल के हैं और जून में वे 38 के हो जाएंगे। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान की तलाश तेज कर दी होगी। मगर अब लगता है कि उनकी ये तलाश खत्म होने वाली है। दरअसल, KKR के विष्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह इस समय गजब की फॉर्म में हैं। लगभग हर मैच में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं।
रिंकू सिंह इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे हैं। अब तक खेले 6 मैचों में उन्होंने 3 फिफ्टी और 1 सेंचुरी जड़ी है। रिंकू ने कुल 123.66 की जबरदस्त औसत और 145.49 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 371 रन बना लिए हैं। बल्लेबाजी के साथ – साथ उनकी कप्तान भी दमदार नजर आ रही है। यही वजह है कि उन्हें KKR के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले वेंकटेश अय्यर को अगले कप्तान की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था। मगर IPL 2026 के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया।
लगातार 6 मैचों में दिलाई जीत

रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के कप्तान हैं और उनकी अगुवाई में UP ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में लगातार 6 मुकाबले जीत लिए हैं। उन्होंने हैदराबाद, चंडीगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, बड़ौदा, असम और विदर्भ को पटखनी दी है। अब सातवें राउंड का मुकाबला उन्हें बंगाल के खिलाफ खेलना है। कप्तानी के इस शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए ही रिंकू को कोलकाता नाइट राइडर्स के अगले कप्तान के पद के लिए मुख्य दावेदार माना जा रहा है।

अगर ऐसा होता है तो ये रिंकू के करियर की बड़ी उपलब्धि होगी। हालाँकि, अब तक KKR की तरफ से कोई हिंट नहीं दिया गया है, लेकिन अभी सीजन शुरू होने में काफी समय है। ऐसे में अगर रिंकू सिंह की अगुवाई में UP का प्रदर्शन इसी तरह का रहता है, तो हमें जल्द ही फ्रेंचाइजी की तरफ से सरप्राइज मिल सकता है।
Also Read: पैसे दान करने के लिए मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने दिखाया बड़ा दिल




















