OMG: शख्स ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी पर पत्नी के चहरे पर लगया केक, मौके पर ही मिल गया तलाक, अब....? - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

OMG: शख्स ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी पर पत्नी के चहरे पर लगया केक, मौके पर ही मिल गया तलाक, अब….?

। रिसेप्शन का मतलब एक नया जीवन शुरू करना है। लेकिन इसी रिसेप्शन में उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। आपको बता दे रिसेप्शन के लिए एक बड़ा केक लाया गया था। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन तभी…?

सोशल मीडिया पर हर रोज नए-नए ट्रेंड वायरल हो रहे हैं। आज तक तेजी से एक चलन वायरल हो रहा है जिसमे शादी, ब्याह और रिसेप्शन पर केक काटना है। केक काटने के बाद चेहरे पर केक लगाने का चलन भी खूब है। लेकिन यह एक पति के लिए उस समय भारी पड़ गया, जब उसने अपनी पत्नी के चहरे पर केक लगाया। इसके बाद पत्नी ने गुस्से में आकर रिसेप्शन पर ही तलाक दे दिया। अब ये मामला सभी जगहों पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
1692367767 b08f0128 3ff5 11ec a444 2c6d4ea9da0b 1636310274386
आजकल लोग शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखते हैं। रिसेप्शन का मतलब दोस्तों, घर वाले के साथ मौज-मस्ती आदि। अब हाल ही में एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है शादी में केक काटने का। लेकिन अपनी शादी के जश्न के लिए केक काटना इस जोड़े को महंगा पड़ गया। पति की एक गलती के कारण मामला तलाक तक पहुंच गया।
1692367776 untitled project (29)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना अमेरिका की है। जहां के एक जोड़े का कई सालों तक प्रेम प्रसंग चला, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने अपने परिवार की इजाजत से शादी भी कर ली। एक स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया। रिसेप्शन का मतलब एक नया जीवन शुरू करना है। लेकिन इसी रिसेप्शन में उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। 
1692367786 untitled project (31)
आपको बता दे रिसेप्शन के लिए एक बड़ा केक लाया गया था। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन तभी केक काटने के बाद पति ने पत्नी के मुंह पर केक लगा दिया। जिससे नई पत्नी नाराज हो गई और तलाक ले लिया। पत्नी के मुताबिक उसने पहले ही पति से कहा था कि मेरे मुंह में केक मत डालो। लेकिन उसने उसकी एक न सुनी उसने अपना मुँह उस केक में डुबा दिया।
1692367900 newlyweds cutting wedding cake 79329661 58adf9533df78c345b065e12
पत्नी के मुताबिक उसने पति को पहले ही बता दिया था कि उसे केक से एलर्जी है। यह भी कहा गया कि मुंह में केक न डालें, लेकिन उन्होंने इस बात को नहीं सुना। उसने पीछे से मेरा सिर पकड़ लिया और मेरा चेहरा केक में दबा दिया। ये सब होने के बाद हर कोई हैरान रह गया। लड़की के परिवार और दोस्तों ने तलाक के फैसले पर सही से दोबारा सोचने को कहा, लेकिन महिला अपने फैसले पर कायम है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।