सौरव गांगुली ने किया दावा, ये खिलाड़ी बना सकता है इस बार आईपीएल में डबल सेंचुरी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

सौरव गांगुली ने किया दावा, ये खिलाड़ी बना सकता है इस बार आईपीएल में डबल सेंचुरी

NULL

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि इस साल आईपीएल के 11वें सीजन में अगर कोई प्लेयर छाएगा तो वो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं।

Rohit Sharma

गांगुली ने कहा कि रोहित इस सीजन में अगर दोहरा शतक भी बना दें तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित में वो तमाम खूबियां हैं जो उन्हें एक स्पेशल बैट्समैन बनाती हैं।

rohit final

गौरतलब है कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम पर वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। हालांकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। इसके बावजूद गांगुली को उम्मीद है कि रोहित क्रिकेट के इस प्रारूप में भी दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहेंगे।

rohit

गांगुली ने ये सारी बातें अपनी आत्मकथा ए सेंचुरी इज नॉट इनफ के लांच के मौके पर कही। इस मौके पर उनके साथ सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा भी मौजूद थे। गांगुली ने कहा कि क्रिकेट हो या फिर कोई और खेल इसमें सबसे ज्यादा मायने ये रखता है कि आप कठिन परिस्थिति में खुद को कैसे संभालते हैं।

rohit and sachin

उन्होंने अपने पुराने समय का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त जो भी हुआ वो दूर्भाग्यपूर्ण था। मैंने टीम में अपनी जगह खोने के बाद वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत की और जब टीम में मेरी वापसी हुई तब मानसिक रूप से मैं  और मजबूत हो चुका था। अपने अपने क्रिकेट करियर के आखिरी चार ओवर्स में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और सचिन के मुकाबिक वो मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल था।

ganguly

गांगुली ने कहा कि विश्व क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था और उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए रोहित ने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगाया। अब वो दिन दूर नहीं जब हम उन्हें टी20 में दोहरा शतक लगाते हुए देख सकेंगे।

rohit 124X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।