इन दिनों नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी चर्चाओं में बनी हुई है। इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की जानी-मानी हस्तियों को देखा गया। इस दौरान ये इवेंट सेलिब्रिटीज के साथ-साथ उनके कपड़े, एक्स लवर्स और भी कई कारणों की वजह से लाइमलाइट बटोरता रहा। आपको बता दें, इस इवेंट में पूरा अंबानी परिवार पहुंचा था।

ऐसे में जब मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली वाइफ राधिका मर्चेंट ने एंट्री ली तो सबकी निगाहें अनंत अंबानी के हाथों पर ही अटक गईं। दरसअल, अनंत अंबानी ने अपने हाथो में एक ऐसी लग्जरी घड़ी पहनी थी जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। इस घड़ी की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। अनंत अंबानी की घड़ी के प्राइस की चर्चा फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी ज़ोरो से हो रही है।

हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अंबानी परिवार के इस शहज़ादे के हाथ में बंधी ये घड़ी कितने लाख या करोड़ की है। आपको बता दें, अनंत अंबानी इवेंट के दूसरे दिन ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे। उन्होंने हाथों में रेयर लग्जरी वॉच पहनी थी। ये कोई आम घड़ी नहीं बल्कि Patek Philippe ब्रांड की सुपर लग्जरी घड़ी थी।

इस घड़ी की कीमत 18 करोड़ रुपये है। बिजनस टायकून के बेटे ने Grandmaster Chime watch एडिशन वाली घड़ी पहनी थी, जिसकी असल कीमत 18 करोड़ रुपये है। आपको बता दें, 18 करोड़ रूपए में आप दिल्ली-एनसीआर में एक विला खरीद सकते हैं। वहीं मुंबई में इस कीमत में सी फेसिंग फ्लैट आपको आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि अनंत अंबानी के लिए ये बेहद ही आम बात है।

18 करोड़ उनके लिए कोई मायने नहीं रखते। वहीं, अनंत अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन अब अनंत अंबानी के लुक और एक्सेसरीज का प्राइस सुनकर लोगों के सिर चकरा गए हैं।