10 अप्रैल को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपना 28वा जन्मदिन मनाया जिसके खास मौके पर अनंत अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने दुबई पहुंचे और ना सिर्फ अनंत भी उनकी इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए उनकी वुड बी वाइफ राधिका मर्चेंट भी वहा उनके साथ गई जहा से अब दोनों की कई पिक्चेर्स और वीडियोज़ अब सोशल मीडिया के गलियारों में छायी हुई हैं।

लेकिन इन सभी सेलिब्रेशन के बीच एक और ऐसी वीडियो हैं जो इन दिनों लोगो के बीच चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं लेकिन आपको बता दे कि वो वीडियो अनंत के बर्थडे के नहीं बल्कि उनकी और राधिका के एंगेजमेंट की हैं। जिसमे ये कपल खुश तो नज़र आ ही रहा हैं साथ ही एक-दूसरे से कुछ गुफ्त-गू भी करता हुआ देखा जा रहा हैं।
आईलैशेज से मांगी विश
दरहसल इस वीडियो में राधिका अनंत से कुछ कहती हैं और उसके बाद उनकी आँखों से गिरने वाली पलक को उनके हाथ पर देती हैं और तभी अनंत उससे कुछ विश मानकर उसे उडा देते हैं। जैसा कि हम सभी ने भी अक्सर अपने बचपन में किया भी हैं। की पालक से गिरने वाले बाल को विश पूरी होने के लालच में उससे विश मांगकर उसे उड़ा दिया करते थे। ऐसा ही कुछ आज हमने अनंत के साथ भी होता देखा।


लेकिन अब जब से उनकी ये वीडियो सामने आई हैं तब से ही लोगो ने इस पर अपनी जमकर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी हैं। एक यूज़र ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, टूट टूट कर आईलैशेज ख़तम हो गए लेकिन विश पूरी नहीं हुई आजतक, तो वही एक और ने लिखा, कितने क्यूट हैं ये लोग 😂..वो तो बच्ची जैसी एक दम उसका दिल रखने के लिए किया। तो वही एक और ने लिखा, बट बहुत क्यूट हैं। और इसी तरह से लोगो ने इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी।
अनंत के बर्थडे को जमकर एन्जॉय करती दिखी राधिका

अंबानी फैन पेज द्वारा शेयर की गई एक वायरल तस्वीर में अनंत की होने वाली दुल्हनिया राधिका को अपने दोस्तों के साथ जमकर एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। व्हाइट कलर के आउटफिट में राधिका किसी परी से कम नहीं लग रही हैं और हो भी क्यों ना आखिर बर्थडे उनके वुड बी हस्बैंड का था ऐसे मौके पर राधिका का यूँ चहकना तो बनता ही था।
रिलायंस एनर्जी बिजनेस के लीडर हैं अनंत अंबानी

अनंत अंबानी की बात करें तो उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी, रोड आइलैंड से ग्रेजुएशन किया। 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग के मौके पर बोलते हुए, मुकेश अंबानी ने अनंत को नए एनर्जी बिजनेस के लीडर के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था।