Latest OTT Release: 19 से 25 जनवरी के बीच आपको घर पर मिलेगा फुल ऑन एंटरटेंमेंट, नई फिल्में और वेब शोज़ की लिस्ट आउट

Latest OTT releases (January 19-25)

Latest OTT releases (January 19-25): ये हफ्ता सिनमा लवर्स के लिए बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जबर्दस्त एंटरटेनमेंट का इंतजाम किया गया है. 19 से लेकर 25 जनवरी के बीच कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, जिससे सब्सक्राइबर्स अपने घर बैठे ही फुल पैसा वसूल एंटरटेंमेंट ले पाएंगे. इस हफ्ते आने वाली रिलीज में अलग-अलग जॉनर की फिल्में शामिल हैं, जैसे फैंटेसी, रोमांस, कॉमेडी, थ्रिलर और एक्शन. ओटीटी प्ले ने रिलीज होने वाली सभी फिल्मों और शोज की पूरी लिस्ट भी शेयर कर दी है, जिससे दर्शक बेहद ही आसानी के साथ से अपने पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शोज़ और फिल्मों को देख पाएंगे.

Upcoming OTT Releases This Week: इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरिज 

इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज न केवल एंटरटेंमेंट करेंगी बल्कि, दर्शकों को नई कहानियों, रोमांचक ट्रेलर्स और दिलचस्प किरदारों का अनुभव भी देंगी. इससे ओटीटी सब्सक्राइबर्स का पूरे हफ्ते के लिए एक एंटरटेंमेंट पैकेज बन जाएगा. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ओटीटी कंटेंट और बॉक्स ऑफिस का रिलीज होने वाला ये कॉम्बो फैंस को बेहद ही पसंद आएगा, तो चलिए जानते है इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज के बारे में.

1. A Night Of Seven Kingdoms

Latest OTT releases (January 19-25)
Latest OTT releases (January 19-25) (Source: Social Media)

जो लोग फैंटेसी शोज को देखना ज्यादा पसंद करते हैं, ये खास तौर पर उन ही लोगों के लिए है. ‘अ नाइट ऑफ सेवन किंगडम्स’ रोमांच से लेकर थ्रिल तक हर एक चीज को दर्शाने में कामयाब है. इस शो में आपको पीटर क्लैफी लीड रोल निभाते नजर आएंगे. ये सीरीज 19 जनवरी 2026 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

2. A Big Bold Beautiful Journey

Latest OTT releases (January 19-25)
Latest OTT releases (January 19-25) (Source: Social Media)

जो लोग रोमांटिक फिल्मों को देखना पसंद करते हैं उनके लिए ‘अ बिग बोल्ड ब्यूटिफुल जर्नी’ बेहद ही कमाल की फिल्म होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन कोगोनाडा ने किया है और इसमें मार्गोट रॉबी और कॉलिन फैरेल लीड रोल में हैं. फिल्म 20 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

3. CHEEKATILO

Latest OTT releases (January 19-25)
Latest OTT releases (January 19-25) (Source: Social Media)

‘चिकातिलो’ एक मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शोभिता धुलिपाला एक पॉडकास्टर बनती नजर आएंगी. यह फिल्म शरण कोपिशेट्टी के निर्देशन में बनी है और 23 जनवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

4. Tere Ishq Mein

Latest OTT releases (January 19-25)
Latest OTT releases (January 19-25) (Source: Social Media)

धनुष और कृति सेनन स्टारर ये फिल्म वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन ओटीटी पर इसके ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने की उम्मीद है, ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है.

5. Masti 4

Latest OTT releases (January 19-25)
Latest OTT releases (January 19-25) (Source: Social Media)

एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में है. ये एक कॉमेडी फिल्म है, जो जिन लोगों को एडल्ट कॉमेडी पसंद है उन्हें इसे एक बार तो जरूर देखना चाहिए. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 से जी5 पर स्ट्रीम होगी.

6. Gustakh Ishq

Latest OTT releases (January 19-25)
Latest OTT releases (January 19-25) (Source: Social Media)

मनीष मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर आ रही है. फातिमा सना शेख और विजय वर्मा फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं, इसे 23 जनवरी 2026 से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा.

7. Mark

Latest OTT releases (January 19-25)
Latest OTT releases (January 19-25) (Source: Social Media)

साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म ‘मार्क’ को जियो हॉटस्टार पर रिलीज करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. इस फिल्म को देखने के बाद आपको एक ऑथेंटिक सिनेमा का इनुभव होने वाला है.

8. Sirai

Latest OTT releases (January 19-25)
Latest OTT releases (January 19-25) (Source: Social Media)

‘सिराई’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो गजब का प्रदर्शन किया ही था, पर अब ओटीटी पर रिलीज होने के बाद एक बार फिर से ऐसा लग रहा है कि ये स्ट्रीमिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. विक्रम प्रभु स्टारर ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को जी5 पर स्ट्रीम होगी.

Read More: Armaan Malik पिछले कुछ दिनों से हैं Hopitalized, हाथ में IV Drip लगा देख फैंस हुए परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Make Punjab Kesari Your Trusted News Source

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।