उन्नाव मामले पर लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा, गृह मंत्री के बयान की मांग की - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

उन्नाव मामले पर लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा, गृह मंत्री के बयान की मांग की

सदन में नारेबाजी जारी रहने के बीच पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इस घटना में संदेहास्पद लगा तो प्रदेश की सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है।

कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठाया और गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग करते हुए नारेबाजी की तथा सदन से वाकआउट किया। 
दूसरी तरफ, सरकार ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है तथा उत्तर प्रदेश सरकार भी निष्पक्ष ढंग से कार्रवाई कर रही है, लेकिन विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है। सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अपने स्थान पर खड़े हो गए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अपना विषय रखने की अनुमति मांगने लगे। 
1564471939 adhir unaao
सदन की अनुमति मिलने के बाद चौधरी ने उन्नाव का मामला उठाते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है और अब पीड़िता गंभीर रूप से घायल है तथा उसके परिवार के कुछ सदस्यों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पीड़िता को पूरी सुरक्षा दी जाए और अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। 
गृह मंत्री को सदन में आकर इस पर बयान देना चाहिए। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष इस मामले पर राजनीति कर रहा है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने घटना के बाद सीबीआई जांच का आदेश दिया है और वह निष्पक्ष ढंग से काम कर रही है। इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। 
1564471998 pralhad unaao
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने आरोप लगाया कि जिस ट्रक से हादसा हुआ है वो समाजवादी पार्टी के एक नेता का है, लेकिन कांग्रेस राजनीतिक फायदे के लिए राजनीति कर रही है। लोकसभा अध्यक्ष ने उपभोक्ता संरक्षण विधेयक को सदन में चर्चा और पारित कराने के लिए कार्यवाही आगे बढ़ाई जिसके बाद कांग्रेस, द्रमुक और सपा के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए। 
विपक्षी सदस्यों ने ‘उन्नाव की बेटी को इंसाफ दो’, ‘गृह मंत्री जवाब दो’ और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का क्या हुआ’ जैसे नारे लगाए। तृणमूल कांग्रेस, बसपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने इस मामले पर सदन से वाकआउट किया। हंगामे के समय सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। 
1564472082 unaao lok
सदन में नारेबाजी जारी रहने के बीच पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इस घटना में संदेहास्पद लगा तो प्रदेश की सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है। सीबीआई जांच चल रही है। जब कांग्रेस नेता अधरी रंजन चौधरी फिर से इस विषय को उठाने का प्रयास कर रहे थे तो लेखी ने कहा कि सीबीआई जांच चल रही है। 
आप (चौधरी) राजनीति कर रहे हैं। विपक्ष को सकारात्मक भूमिक निभानी चाहिए। यह उपभोक्ताओं से जुड़ा महत्वपूर्ण विधेयक चल रहा है। इस पर चौधरी ने कहा कि हम इस मामले पर राजनीति नहीं कर रहे हैं। इस मामले में बड़ी साजिश लगती है। मैं यह नहीं कहना चाहता कि इसमें राज्य सरकार या केंद्र सरकार शामिल है। हम सिर्फ यही चाहते हैं कि पीड़िता को पूरी सुरक्षा मिले, अभियुक्तों को कड़ी सजा मिले और गृह मंत्री सदन में आकर बयान दें। 

उन्नाव कांड : सड़क हादसे में घायल पीड़िता से मिलने पहुंचे अखिलेश, बीजेपी पर साधा निशाना

इस बीच लोकसभा अध्यक्ष बिरला आसीन हुए और कहा कि सदन में पहले ही निर्णय किया जा चुका है कि राज्यों के विषय यहां नहीं उठाए जाएं। यह राज्य का विषय है। इसके बाद उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण विधेयक पर चर्चा को आगे बढ़ाया। इस पर कांग्रेस, द्रमुक, सपा और नेशनल कान्फ्रेंस के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए। 
तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय भी अपनी बात रखना चाह रहे थे लेकिन जब अध्यक्ष ने उन्हें इसी विषय पर बोलने की अनुमति नहीं दी तो पार्टी के सदस्यों ने भी सदन से वाकआउट किया। गौरतलब है कि गत रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। 
हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई। पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले के मुख्य आरोपी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।