आए दिन नए हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे ही एक चुका देने वाला माला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है। बात दें राजस्थान के जयपुर में एक तेज रफ्तार कार ने एक साथ तीन वाहनों को टक्कर मार दी। खबर है कि हादसे में एक महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इतना ही नहीं भीषण हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कार को 17 साल का नाबालिग चला रहा था।
.jpg)
17 साल के नाबालिग ने जोश में खोया होश
जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार अनियंत्रित हो गई और उसे 3 वाहनों कि टक्कर हुई। सूत्रों के मुताबिक घटना जयपुर के मालवीय नगर के मेन रोड की है। हैरान कर देने वाली बात ये कि गुरुवार की शाम एक 17 वर्षीय नाबालिग कार से मालवीय नगर से गुजर रहा था, नाबालिग ने कार को इतनी अंधाधुंध तरीके से भगाया कि पहले स्कूटी को टक्कर मारी, फिर बाइक और फिर खड़ी कार को टक्कर मारी। इस हादसे में सभी वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में स्कूटी सवार महिला की तीन उंगलियां कट गईं। तो वहीं, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चला रहे नाबालिग को पकड़ लिया। साथ ही साथ जभी पुलिस को इस हादसे की पूरी सुचना दी गई और फिलहाल घयलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।