FIR registered against Rinku Singh: टीम इंडिया के भरोसेमंद फिनिशर Rinku Singh के लिए T20 वर्ल्ड कप से पहले मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले रिंकू सिंह विवादों में घिर गए हैं। उनके घरेलू डिस्ट्रिक्ट अलीगढ़ में उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उन पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगाया गया है।
FIR registered against Rinku Singh: सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

यह मामला रिंकू सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक AI-जनरेटेड वीडियो से जुड़ा है। इस वीडियो में भगवान हनुमान, भगवान शिव, भगवान विष्णु और भगवान गणेश को आधुनिक अंदाज में दिखाया गया है। वीडियो में भगवान हनुमान काला चश्मा पहनकर SUV चलाते नजर आते हैं, जबकि भगवान शिव पीछे की सीट पर बैठे दिखते हैं। बैकग्राउंड में अंग्रेजी गाना बज रहा है और साथ ही रिंकू सिंह की बल्लेबाजी के शॉट्स भी जोड़े गए हैं। वीडियो के कैप्शन को लेकर भी कई लोगों ने आपत्ति जताई।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि रिंकू सिंह की मंशा गलत नहीं थी और यह महज एक क्रिएटिव वीडियो है, जबकि दूसरे वर्ग ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। इसी विरोध के बीच करणी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित तोमर ने अपने समर्थकों के साथ अलीगढ़ के सासनी गेट थाने में तहरीर देकर रिंकू सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
करणी सेना ने बताई वजह

करणी सेना की ओर से कहा गया कि इस वीडियो के जरिए सनातन धर्म का अपमान किया गया है। संगठन ने मांग की है कि रिंकू सिंह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और उनके खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं, सासनी गेट थाने के प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता और तथ्यों की पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

गौरतलब है कि रिंकू सिंह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं। निचले क्रम में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम इंडिया की बड़ी ताकत रही है। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले इस तरह का विवाद टीम मैनेजमेंट और फैंस, दोनों के लिए चिंता बढ़ाने वाला माना जा रहा है।
Also Read: बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी T20 World Cup से बाहर! ICC के अल्टीमेटम के बाद PCB का बड़ा कदम




















