इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। दूसरे टेस्ट में दोनों ही बल्लेबाज पहली पारी में मिलकर कुल 10 रन जुटा पाए। इंग्लैंड में अब तक तीन पारियों में पुजारा चार, नाबाद 12 और 9 रन ही बना पाए हैं जबकि रहाणे दो पारियों में पांच और एक रन का योगदान ही दे पाए हैं।

यही नहीं पुजारा ने पिछली 10 पारियों में 25 का आंकड़ा भी पार नहीं किया है, वहीं रहाणे भी फ्लॉप रहे। ऐसे में सोशल मीडिया पर भारत के इन दोनों बल्लेबाज को फैंस ने आड़े हाथ ले लिया है और इन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी उठ रही है।

हालांकि इस बीच भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का जल्द ही वापसी के लिए समर्थन करते हुए कहा है कि दोनों बल्लेबाज विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और पर्याप्त अनुभवी होने के कारण उन्हें पता है कि रन बनाने के लिए क्या करना है।

राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, पुजारा और अजिंक्य ने कई बार भारत के लिए अच्छा काम किया है, जबकि हम संकट में थे। वे विश्वस्तरीय और अनुभवी खिलाड़ी हैं इसलिए उन्हें पता है कि जिन पारियों में उन्होंने रन नहीं बनाए उससे कैसे उबरना है।

उन्होंने कहा, आपको साथ ही समझना होगा कि वे मुश्किल हालात में खेल रहे हैं। इंग्लैंड के हालात में बल्लेबाजी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, आपको अच्छी गेंदों का सामना करना पड़ेगा आप यहां आकर प्रत्येक पारी में रन नहीं बना सकते लेकिन अगर आपको शुरुआत मिलती है तो इसका फायदा उठाना होगा।

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन राहुल ने 129 ने मंगलवार को अपना छठा टेस्ट शतक जड़ा लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि बड़ा शतक जड़ने और भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने से चूकने से वह निराश हैं। राहुल अपने गुरुवार के स्कोर में सिर्फ दो रन जोड़ पाए। उन्होंने शुक्रवार की दूसरी ही गेंद पर कवर में कैच थमाया।