बॉस से मांगी छुट्टी शायरी में मिला इनकार, देखें नोकझोक की ये Funny Video-Boss Employee Poetry Video

बॉस से मांगी छुट्टी शायरी में मिला इनकार, देखें नोकझोक की ये Funny Video

Boss Employee Poetry Video

Boss Employee Poetry Video: वायरल वायरल में एक शख्स अपने बॉस के सामने अपनी बात को शायराना अंदाज में बता रहा है। वीडियो देखने के बाद जो लोग नौकरी करते हैं वह (Boss Employee Poetry Video) लोग खुद को इस वीडियो से कनेक्ट कर रहे हैं।

Boss Employee Poetry Video
Boss Employee Poetry Video

एम्प्लॉई ने मांगा शायराना अंदाज में छट्टी

ये बात हर वो बांदा जान और समझ पाएगा जो नौकरी करते हैं। हालांकि नौकरी करने वाले लोगों के सामने उस वक्त परेशानी आती है, जब वह कुछ दिनों की छुट्टी मांगने के लिए बॉस के पास जाते हैं। ऐसे समय बॉस के सामने तमाम तरह के बहाने और झूठ रख देते हैं। कई बार बॉस मान जाते हैं लेकिन कई बार (Boss Employee Poetry Video) नहीं। फिलहाल इसी से मिलता-जुलता एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में आप बॉस और एम्प्लॉई के बीच शायराना अंदाज में  छुट्टी की बातचीत को लेकर देख पाएंगे।  इस वीडियो को दो लोगों ने मिलकर रिकॉर्ड किया है, नौकरी करने वाले लोग तुरंत इनकी बातों से सहमत होते दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anmol Garg (@anmolgarg101)

Courtsey : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anmolgarg101 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

मजेदार अंदाज में बॉस ने भी किया इनकार

एम्प्लॉई बना शख्स छुट्टी मांगने के लिए कह रहा है कि उनके इन्तजार में बैठे हैं कोई दीदार को तसल्ली दे दो, बहुत बीमार हूं सर आज छुट्टी दे दो। इस पर बॉस की तरफ से जवाब आता है कि इन्तजार – ए- दीदार में मर जाना बहुत आम है, पैरासिटामॉल खाकर ऑफिस आ जाओ बहुत काम है। इस पर एम्प्लॉई (Boss Employee Poetry Video) कह रहा है कि सुनाता हूं मैं तो अपने दिल की, मुझे कोई नज्म नहीं आती, बीमार एम्प्लॉई को ऑफिस बुलाकर शर्म नहीं आती। जवाब मिला, ‘ ना रख तू बदलों से आरजू, उन्हें बरस के पिघल जाना है। सिक लीव का बहाना बनाकर तुम्हें मूवी देखने जाना है?

Boss Employee Poetry Video
Boss Employee Poetry Video

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर @anmolgarg101 नाम की आईडी से वीडियो को शेयर किया गया है, इस वीडियो को 4 लाख लोगों ने देखा है। एक ने लिखा कि मन तो किया कि बॉस को टैग कर दूं लेकिन डर लगता है कि (Boss Employee Poetry Video) कहीं वो गजल ना सुनाने लगें। एक अन्य ने लिखा कि आंखों से आंसू आ रहे हैं भाई ये सुनकर, लेकिन ये बड़ा मजेदार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 12 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।