₹79 में Unlimited Entertainment! JioHotstar के नए प्लान ने OTT मार्केट में मचाया तहलका

JioHotstar New Annual Plan (Image- Social Media)

JioHotstar New Annual Plan: भारत में डिजिटल मनोरंजन का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। स्मार्टफोन और सस्ते इंटरनेट की वजह से अब लोग टीवी के साथ-साथ मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर भी फिल्में, वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स देखना पसंद कर रहे हैं। इसी बढ़ती मांग को देखते हुए OTT प्लेटफॉर्म्स अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स को लगातार अपडेट कर रहे हैं। JioHotstar भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए नए मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान्स लेकर आया है।

JioHotstar Monthly Plans: JioHotstar के नए मंथली प्लान्स

JioHotstar ने उन यूजर्स को ध्यान में रखकर नए प्लान लॉन्च किए हैं, जो लंबी अवधि के प्लान्स की बजाय महीने के हिसाब से भुगतान करना चाहते हैं। इन नए प्लान्स के जरिए यूजर्स कम खर्च में भरपूर मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं। JioHotstar पर लाइव क्रिकेट और अन्य खेल, हिंदी और क्षेत्रीय फिल्में, वेब सीरीज, Disney+ Originals और कई इंटरनेशनल शोज एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

JioHotstar New Annual Plan (Image- Social Media)

JioHotstar New Annual Plan (Image- Social Media)

JioHotstar New Annual Plan: JioHotstar का ₹79 वाला सबसे सस्ता प्लान

JioHotstar का नया ₹79 प्रति महीने वाला प्लान अब तक का सबसे किफायती मासिक सब्सक्रिप्शन माना जा रहा है। यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कम बजट में OTT कंटेंट देखना चाहते हैं। इससे पहले JioHotstar के अधिकतर प्लान्स ₹149 या ₹299 के क्वार्टरली विकल्पों में ही उपलब्ध थे। ₹79 का यह नया प्लान मासिक खर्च को कम करता है और नए यूजर्स को प्लेटफॉर्म से जोड़ने में मदद करेगा।

JioHotstar New Plans: JioHotstar के मौजूदा फेमस सब्सक्रिप्शन प्लान्स

JioHotstar के पास पहले से कई तरह के सब्सक्रिप्शन विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं।

Mobile Plan

Mobile प्लान उन यूजर्स के लिए है जो केवल मोबाइल पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं।
• कीमत: ₹149 (3 महीने)
• ₹499 (सालाना)
• इस प्लान में एक मोबाइल डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।

JioHotstar New Annual Plan (Image- Social Media)
JioHotstar New Annual Plan (Image- Social Media)

Super Plan

Super प्लान फैमिली या एक से ज्यादा डिवाइस इस्तेमाल करने वालों के लिए बेहतर विकल्प है।
• कीमत: ₹299 (3 महीने)
• ₹899 (सालाना)
• इस प्लान में दो डिवाइसेज पर Full HD क्वालिटी में स्ट्रीमिंग की जा सकती है।

JioHotstar New Annual Plan (Image- Social Media)
JioHotstar New Annual Plan (Image- Social Media)

Premium Plan

Premium प्लान उन यूजर्स के लिए है जो हाई क्वालिटी और बिना विज्ञापन का अनुभव चाहते हैं।
• कीमत: ₹299 (महीना)
• ₹499 (3 महीने)
• ₹1,499 (सालाना)
• इसमें 4 डिवाइसेज पर 4K क्वालिटी (जहां उपलब्ध हो) और एड-फ्री कंटेंट मिलता है।

JioHotstar New Plans January 2026: यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन

JioHotstar के ये सभी प्लान्स अलग-अलग जरूरत और बजट को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। चाहे आप सस्ता मासिक प्लान चाहें या प्रीमियम क्वालिटी वाला अनुभव, JioHotstar हर तरह के यूजर के लिए एक उपयुक्त विकल्प प्रदान करता है। नए मासिक प्लान्स के आने से OTT मनोरंजन अब पहले से ज्यादा सुलभ हो गया है।

यह भी पढ़ें: चांदी ने रचा इतिहास, पहली बार भाव 3 लाख के पार, जानें क्यों आई बंपर तेजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Make Punjab Kesari Your Trusted News Source

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।