दिल्ली एनसीआर से सटे ग्रेटर नोएडा में सड़क दुर्घटना सामने आई है जिसमें तिलपता गोल चक्कर के पास दर्दनका हादसा हो गया । दरअसल, एक क्वेटा कार सामने से तेज रफ्तार में आई औऱ आगे से चल रहे कैंटर में जा घुसी, जिसकी वजह से क्वेटा कार कैंटर के नीचे ही फस गई औऱ इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और अन्य दो लोग पूर्ण रूप से घायल हो गए है।
केंटर को काटकर गांड़ी को निकाला गया बाहर
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आए दिन सड़क दुर्घटना के सामने आते रहते है और इन हादसों में लगभग एक की मौत होना तय ही होता है क्योंकि यह सड़क दुर्घटना काफी भयानक होती है। हालांकि, जब इस सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस के पास पुहंची तो वह तुरंत घटना स्थल पर गई और केंटर को अंदर से काटकर फसी हुई गांड़ी को बाहर निकाला और एक की जान भी चली गई थी।

पुलिस ने शुरू की छानबीन
इस मामले को लेकर स्थानीए पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्वेटा कार में सवार एक युवक की रोड एक्सिडेंट के दौरान ही मौके पर मौत हो गई थी। जबकि अन्य सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए औऱ उन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी घटना को लेकर पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दी है यह वाकई में सड़क दुर्घटना है या फिर मौत का खैल जो कि सोची समझी साजिश हो।