जिन्होंने ग़ाज़ा में 14000 मरने दिए उन्हें इस आतंकी की चिन्ता है! - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

जिन्होंने ग़ाज़ा में 14000 मरने दिए उन्हें इस आतंकी की चिन्ता है!

ब्रिटिश अख़बार फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की सरकार ने खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू जिसे भारत आतंकवादी घोषित कर चुका है, की “हत्या की साज़िश को विफल कर दिया है”, और भारत सरकार को चेतावनी दी है कि चिन्ता है कि “वह इस साज़िश में संलिप्त थी”। रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में एक अपराधी के खिलाफ न्यूयार्क की ज़िला अदालत में सीलबंद केस दाखिल किया गया है। इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी संसद में बयान दे चुके हैं कि ‘विश्वसनीय आरोप’ हैं कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की वहां हत्या में भारत की एजेंसियां संलिप्त थीं। कनाडा की सरकार ने अभी तक इसका कोई प्रमाण नहीं दिया जिस पर वहां स्थित हमारे राजदूत ने शिकायत की है कि बिना जांच के हमें दोषी ठहराया जा रहा है। लेकिन पन्नू वाला मामला अधिक गम्भीर है कि कहीं भारत को बदनाम करने की या दबाव में रखने की साज़िश हो रही है। पाकिस्तान के बाद क्या पश्चिम के देश खालिस्तान के मुद्दे के द्वारा हम पर दबाव बना रहे हैं? पहले कनाडा तो अब हमारा ‘सट्रैटिजिक पार्टनर’ अमेरिका?
फाइनें​िशयल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका, कनाडा और साथी देशों ने यह जानकारी सांझी की है कि निज्जर की हत्या और पन्नू की हत्या के प्रयास से भारत के “व्यवहार के संभावित आकार” के प्रति चिन्ता है। अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जिनका ख़ुफ़िया जानकारी के आदान-प्रदान का संयुक्त नेटवर्क फ़ाइव आईज़ है, आपस में जानकारी सांझी करते हैं। अर्थात् भारत को दबाने के लिए सब मिलकर चल रहें लगते हैं। हम चाहे अमेरिका के साथ दोस्ती का दावा करते रहे हैं पर यह पन्नू वाला मामला वेकअप कॉल है। अगर सचमुच दोस्ती होती तो मामला मीडिया को लीक न किया जाता। इन दोनों मामलों का भारत सरकार की सेहत पर असर नहीं पड़ेगा, उल्टा मोदी सरकार को घर में बेहतर नम्बर दिए जाएंगे, पर इससे पश्चिमी देशों की मंशा तो साफ़ होती है। उन्हें हमारी आज़ाद और आक्रामक विदेश नीति अखर रही है इसलिए अमेरिका और कनाडा में बैठकर भारत में आतंकी गतिविधियां चलाने वाले या टार्गेट किलिंग करवाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की जगह हमें ही कटघरे में खड़े करने का प्रयास हो रहा है। पाकिस्तान गदगद है। इस अख़बार की रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान के प्रवक्ता का कहना है, “भारत का जासूसी और विदेशों में हत्याओं का नेटवर्क अब वैश्विक हो गया है”।
गुरपतवंत सिंह पन्नू कौन है जिसके वेलफ़ेयर की अमेरिका को इतनी चिन्ता है? वह न्यूयार्क स्थित खालिस्तानी संगठन सिख्स फ़ॉर जस्टिस का संस्थापक है जिसका उद्देश्य पंजाब में ‘खालिस्तान के नाम का संप्रभु राज्य’ स्थापित करना है। पन्नू को अमेरिका और कनाडा दोनों की नागरिकता प्राप्त है। वह 2020 में सिखों का जनमत संग्रह करवा चुका है जिसे समर्थन नहीं मिला। पर वह हटा नहीं और लगातार धमकियां देता जा रहा है। इस बार तो वह सब हदें पार कर गया जब उसने एक वीडियो जारी कर सिखों से कहा कि वह 19 नवम्बर के बाद एयर इंडिया के विमानों में सफ़र न करें क्योंकि “आपकी जान ख़तरे में हो सकती है”। इसका मतलब इसके सिवाय और क्या हो सकता है कि एयर इंडिया के किसी विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है?1985 में कनाडा से उड़े एयर इंडिया के कनिष्क विमान को खालिस्तानी तत्वों द्वारा बम से उड़ा दिया गया था जिसमें 329 यात्री मारे गए थे। कोई और सरकार होती तो पन्नू को हथकड़ी लगाकर अंदर कर देती पर यहां तो पूछताछ तक के लिए बुलाया नहीं गया। उल्टा अपने मीडिया का सहारा लेते हुए मामले का मुँह हमारी तरफ़ मोड़ने का प्रयास हो रहा है कि भारत की राक्षसी सरकार बेचारे पन्नू के पीछे पड़ी है।
कल्पना कीजिए कि जैसी धमकी एयर इंडिया के बारे पन्नू ने दी है वैसी धमकी इजराइल की एयरलाइन एल आल के खिलाफ हमास के किसी आतंकी ने दी होती? सभी पश्चिमी राजधानियों में भूचाल आ जाता और उस व्यक्ति को उस तहख़ाने में डाल देते जहां सूरज की रोशनी भी नहीं पहुंचती हो। पर पन्नू द्वारा आपराधिक धमकी की जांच नहीं होगी बल्कि सारा ध्यान ‘प्लॉट टू किल पन्नू’ अर्थात् ‘पन्नू की हत्या की साज़िश’ पर केन्द्रित करने की कोशिश हो रही है। सवाल तो यह है कि उसका माई-बाप कौन है जो उसे बचा रहा है? कौन आर्थिक मदद कर रहा है? भारत में पन्नू को ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ घोषित किया जा चुका है। उसके ख़िलाफ़ राजद्रोह का मामला है। उसकी संस्था सिख्स फ़ॉर जस्टिस जुलाई 2019 में यहाँ बैन हो चुकी है पर बाहर उसे खुली छूट है। यह भी उल्लेखनीय है कि कनाडा में कथित जनमत संग्रह के लिए मुख्यालय का नाम पन्नू ने ‘शहीद तलविन्दर सिंह परमार’ सैंटर रखा था। यह परमार 1985 में एयर इंडिया के कनिष्क विमान को बम से उड़ाने की साज़िश का मास्टर माइंड था। कनाडा के पत्रकार टैरी मिलेवस्की जिन्होंने खालिस्तान पर किताब लिखी है, ने लिखा है, “जनमत संग्रह के लिए जो नियम बनाए गए और जो पहचान रखी गई वह हास्यास्पद हैं”। उन्होंने बताया कि उनके एक मित्र ने हॉलीवुड की अभिनेत्री एंजलीना जोली के नाम को रजिस्टर करवा दिया था।
वह हमारे डिप्लोमैटिक स्टाफ़ के खिलाफ हिंसा उकसाने का अपराधी है। नवीनतम मामला नैशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी ने दर्ज किया जिसके दो दिन बाद अख़बार में उसे मारने की कथित साज़िश की खबर छपवा दी गई। अब उधर से केवल कथित साज़िश की ही चर्चा है पर जो विमानों को उड़ाने की आतंकी धमकी की गम्भीर बात है उस पर चर्चा नहीं होती। ऐसे व्यक्ति को तो पकड़ कर भारत के हवाले कर दिया जाना चाहिए था उल्टा उसे हीरो बनाया जा रहा है। वह हिन्दुओं को धमकी दे चुका है कि वह कनाडा छोड़ जाएं। कौन और क्यों इस पर इतना मेहरबान है? ऐसे लोगों को पश्चिम के देश सुरक्षा क्यों देते हैं जो हमारे लोगों के लिए ख़तरा हैं? एक अखबार में यह समाचार प्रकाशित हो चुका है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका की ख़ुफ़िया एजंेसी सीआईए के डायरेक्टर को बताया था कि भारत में यह धारणा है कि गुरपतवंत सिंह पन्नू सीआईए का आदमी है।
उसे जो अभयदान मिला हुआ है क्या उसका यह कारण है? इसे हमारी अदालतों के हवाले क्यों नहीं किया जाता जबकि एक आतंकी के तौर पर उसके ख़िलाफ़ बहुत मामले हैं? पंजाब में खालिस्तान का आंदोलन मर चुका है पर बाहर, विशेष तौर पर पश्चिम के देशों में, इसे कृत्रिम तौर पर ज़िन्दा रखा जा रहा है। अब लगता है कि इस मामले में अमेरिका की एंट्री हो रही है। निज्जर के मामलों में उन्होंने कनाडा को जानकारी दी और अब फिर फाइनें​िशयल टाइम्स में छपवाया गया। यह मानना मुश्किल है कि उन्हें निज्जर की मौत या पन्नू की चिन्ता है। ग़ाज़ा में अब तो युद्ध विराम चल रहा है पर वहाँ 14000 लोग इजराइली बमबारी में मारे जा चुकें हैं जिनमें 5000 के क़रीब बच्चे हैं। अस्पताल तक तबाह कर दिए गए पर बाइडेन, सुनक, मैंक्रो, या शकोल्स पर कोई असर नहीं हुआ। वह तो सब बारी बारी नेतन्याहू को जप्फी डालने इजराइल पहुंच गए थे। वह ख़ामोश रहे तब जब ग़ाज़ा मिट्टी में मिलाया जा रहा था और लाखों परिवार बेघर हो गए थे पर इन्हीं को निज्जर या पन्नू जैसों की चिन्ता है। 15 साल पहले जब मुम्बई पर हमला हुआ था तो हमें संयम बरतने का उपदेश दिया गया पर इजराइल पर आतंकी हमले के बाद उन्हें खुली छूट दे दी गई। अब ज़रूर युद्ध विराम का दबाव बनाया गया क्योंकि विश्व राय न केवल इजराइल बल्कि अमेरिका के खिलाफ हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने तो बाक़ायदा इजराइल पर युद्ध अपराध का आरोप लगाया है और कहा है कि ग़ाज़ा में जो हो रहा है वह ‘नस्ली नरसंहार’ है।
ऐसी आलोचना के बाद पश्चिम के नेता कुछ हरकत में आए हैं पर भारत के खिलाफ जो हिंसा और अलगाववाद का प्रचार करते हैं उनके बारे रहस्यमय निष्क्रियता है। यह सब योजना के अनुसार लगता है क्योंकि वहां जो खालिस्तान की बात करता है या हमारे दूतावासों, मंदिरों या राजनयिकों के विरुद्ध हरकत करता हैं उनके प्रति यह देश उदार रहते हैं। कनाडा में फिर मिसीसागा में खालिस्तानियों ने मंदिर को घेर कर प्रदर्शन किया और नारेबाज़ी की। हिन्दू– कनेडियन के खिलाफ हेट -क्राइम लगातार चल रही है। नई दिल्ली में तो अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी रंगीन कुर्ता पजामा डाल कर दिवाली के दिन ‘छईंया छईयां’ पर थिरक रहे थे, पर न्यूयार्क के लोग आइलैंड के एक गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधु के साथ बदसलूकी की गई। हालत यह बन रही है कि कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन में भारतीय राजनयिकों को अपनी ज़िम्मेवारी निभाने में दिक्कत आ रही है। स्पष्ट दोहरा मापदंड है। जो उनके हितों के खिलाफ हिंसा करते हैं उनपर हथौड़ा चलाया जाता है पर भारत विरोधी तत्वों को न केवल शरण दी जाती है बल्कि हमारे विरुद्ध गतिविधियों की ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ के बहाने इजाज़त दी जाती है। इनके समर्थन और संरक्षण के कारण ही वहां तथाकथित खालिस्तान आंदोलन ज़िन्दा है नहीं तो कब का रब्ब नू प्यारा हो चुका होता।
नीति यह लगती है कि चीन को नियंत्रण में रखने के लिए क्वाड जैसे गठबंधनों में भारत को साथ लेते हुए भी, भारत के साथ दोस्ती का दम भरते हुए भी, उन तत्वों को शरण दी जाएगी जो भारत विरोधी साज़िशों में लगे हुए हैं, जिससे शकील बदायूनी की यह पंक्तियां याद आती हैं,
दुश्मनों के सितम का ख़ौफ़ नहीं, दोस्तों की वफा से डरते हैं !

– चंद्रमोहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।