विधानसभा चुनाव 2019 LIVE : आंध्र प्रदेश में YSRCP को बहुमत, ओडिशा में पांचवीं बार सीएम बनेंगे नवीन पटनायक - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

विधानसभा चुनाव 2019 LIVE : आंध्र प्रदेश में YSRCP को बहुमत, ओडिशा में पांचवीं बार सीएम बनेंगे नवीन पटनायक

लोकसभा की 542 सीटों और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश तथा सिक्किम विधानसभाओं की सभी सीटों के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे शुरू हो गयी।

लोकसभा की 542 सीटों और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश तथा सिक्किम विधानसभाओं की सभी सीटों के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे शुरू हो गयी। रुझान दोपहर में स्पष्ट होने की उम्मीद है और शाम तक नतीजे आने शुरू हो जायेंगे। पहले डाक से भेजे गये मतों की गिनती होगी। उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के मत गिने जायेंगे। 
LIVE UPDATE : 
 ओडिशा 

– मोदी ने दी पटनायक को बधाई 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को राज्य विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की बृहस्पतिवार को बधाई दी। पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) देश भर में चल रही मोदी लहर के बाद भी राज्य की 146 विधानसभा सीटों में से 112 सीटों पर आगे चल रही है। पटनायक लगातार पांचवीं बार सरकार बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। पटनायक बिजेपुर और हिंजीली दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं। मोदी ने ट्विट किया, ‘‘नवीन बाबू को ओडिशा में एक बार फिर से जीतने की बधाई। उन्हें अगले कार्यकाल की बहुत सारी शुभकामनाएं।’’ 
1558611570 modi patnayak

– राज्य की 146 विधानसभा सीटों में से बीजेडी 112 सीटों पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 22 सीटों के साथ दूसरे स्थान तथा कांग्रेस महज 12 सीटों की बढ़त के साथ तीसरे स्थान पर है। झारखंड मुक्ति मोर्चा 1 सीट पर आगे चल रहा है।
– मुख्यमंत्री तथा बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक बीजेपुर सीट से 9515 मतों के साथ आगे चल रहे हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सनत कुमार गरतिया 4118 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 
– विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार अमत बौध विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं जबकि राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री सुशांतसिंह भटाली, शहरी विकास मंत्री निरंजन पुजारी सोनेपुर तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता नरसिंह मिश्रा बोलागिर विधानसभा सीट से बढ़त बनाए हुए है।

– ओडिशा विधानसभा चुनाव में 83 सीटों पर आए रुझान में बीजेडी को 61 सीटों पर बढ़त है तो बीजेपी को 16 सीटों पर बढ़त है।
– ओडिशा में 146 सीटों में से 39 सीटों के रुझान के अनुसार 26 पर बीजेडी आगे, 12 पर बीजेपी को बढ़त।
– अस्का लोकसभा सीट पर बीजेडी प्रत्याशी प्रमिला बिसोयी भाजपा उम्मीदवार अनिता सुभदर्शिनी से 852 मतों से आगे हैं। 
– बारगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेडी उम्मीदवार प्रसन्ना आचार्य भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश पुजारी से 358 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। 
– बालंगीर लोकसभा सीट से भाजपा की संगीता कुमारी सिंह देव बीजेडी उम्मीदवार नारायण सिंह देव से 727 मतों से आगे हैं। 
– ढेंकनाल में बीजेडी उम्मीदवार महेश साहू भाजपा उम्मीदवार रुद्र नारायण पाणि से 1,349 मतों से आगे हैं।
– जाजपुर में बीजेडी उम्मीदवार शर्मिष्ठा सेठी भाजपा उम्मीदवार अमिय कांत मलिक से 513 मतों से आगे हैं।
– कालाहांडी में भाजपा के बसंत कुमार पांडा बीजेडी के पुष्पेंद्र सिंह देव से 195 वोटों से आगे हैं।
– कंधमाल में बीजद उम्मीदवार अच्युतानंद सामंत भाजपा के खराबेला स्वेन से 756 मतों से आगे हैं।
– क्योंझर में बीजेडी उम्मीदवार चांदरानी मुर्मू भाजपा उम्मीदवार अनंत नायक से 329 मतों से और कोरापुट में बीजद उम्मीदवार कौशल्या हिकाका कांग्रेस उम्मीदवार सप्तगिरि शंकर उलाका से 226 मतों से आगे हैं। 
– नबरंगपुर में बीजद के रमेश माझी भाजपा के बलभद्र माझी से 114 और संबलपुर में बीजेडी उम्मीदवार नलिनी कांता प्रधान भाजपा उम्मीदवार नीतेश गंग देव से 677 मतों से आगे हैं। 
आंध्र प्रदेश
चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में तेदेपा की हार को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नायडू ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन को अपना इस्तीफा सौंप दिया और राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया। 

विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘ श्री नारा चंद्रबाबू नायडू, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘ माननीय राज्यपाल ने नायडू का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे आग्रह किया है कि नयी सरकार के गठन तक वह अपना पद संभालें।

वाईएसआरसी ने तीन सीटें जीतीं, 145 पर आगे
में संपन्न विधानसभा चुनाव की मतगणना में विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस शानदार जीत की दिशा में बढ़ रही है। पार्टी को तीन सीट पर जीत मिल चुकी है और वह 145 सीटों पर आगे चल रही है। तेदेपा को इस चुनाव में जबरदस्त झटका लगा है। चुनाव आयोग के छह बजकर 15 मिनट तक के आंकड़ों के मुताबिक तेदेपा 26 सीटों पर आगे चल रही है। अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। 
वाई एस जगनमोहन रेड्डी नीत वाईएसआरसी 175 सीटों वाली विधानसभा में तीन चौथाई से ज्यादा बहुमत ला सकती है। वाईएसआरसी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के विधायक दल की बैठक 25 मई को जगनमोहन रेड्डी को अपना नेता चुनने के लिए होगी।
 
सूत्रों ने बताया कि रेड्डी मंदिरों के शहर तिरुपति में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। रेड्डी ने इस जीत को जनता की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि वाईएसआरसी की जीत अपेक्षित थी। रेड्डी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने वाईएसआरसी की शानदार जीत के लिए वोट किया। मैं बड़ी संख्या में वोट करने के लिए भी जनता का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने वोट करके लोकतंत्र के मूल्यों को बढ़ाया।’’ 
उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा, ‘‘मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।’’ चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वाईएसआरसी जीत की तरफ है। ऐसे समय में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रेड्डी को फोन करके उन्हें चुनाव में जीत की बधाई दी। 
राव ने रेड्डी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि वह आंध्र प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे। वहीं अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए वाईएसआरसी प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी। रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में बात करने से इनकार कर दिया। कई मंत्रियों समेत तेदेपा के कई वरिष्ठ नेता हार की कगार पर हैं। 

– YSRCP कांग्रेस के नेता उम्मारेड्डी वेंकटेशवरलु का कहना है कि 30 मई को जगन मोहन रेड्डी राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वेंकटेशवरलु का कहना है कि 175 सीटों में से वाईएसआर कांग्रेस 150 सीटों पर आगे चल रही है। लोगों ने राज्य का नेतृत्व करने के लिए रेड्डी पर भरोसा दिखाया है। चंद्रबाबू नायडू की लूट के कारण जनता नहीं चाहती थी कि वह सत्ता संभालें।
– आंध्र प्रदेश में 175 सीटों वाली विधानसभा में आए रुझान के अनुसार 150 सीटों पर YSR कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है। सत्तारुढ़ TDP को 24 सीटों पर बढ़त है जबकि 1 सीट पर जनसेना पार्टी आगे चल रही है।

– आंध्र प्रदेश में TDP के खराब प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज दोपहर 1 बजे पीसी करने जा रहे हैं।  इसके बाद वह हैदराबाद जाएंगे जहां वह शाम 5 बजे इस्तीफा दे सकते हैं। 

– आंध्र प्रदेश में 175 सीटों में से 168 सीटों पर आए रुझान के अनुसार 142 पर YSRCP आगे है और उसने बहुमत हासिल कर लिया है। TDP को महज 25 सीटों पर बढ़त है। जनसेना को सिर्फ 1 सीट पर बढ़त हासिल है। 
– TDP के प्रमुख एवं मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडु शुरुआत में 67 वोट से पीछे चल रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी से 1,126 वोट की बढ़त हासिल कर ली। 
– YSRCP कांग्रेस के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी 8,850 वोट से आगे चल रहे हैं।
 
– विधानसभा अध्यक्ष के. शिवप्रसाद राव समेत कई मंत्री अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में पीछे चल रहे हैं। 
– आंध्र प्रदेश में 175 सीटों में से 55 सीटों के रुझान के अनुसार 46 पर YSRCP आगे, 9 पर TDP को बढ़त। 
अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल विधानसभा चुनाव : सात सीटों पर भाजपा की जीत
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को अब तक हुई मतगणना में सात सीटों पर जीत मिली है और वह 11 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जदयू और एक निर्दलीय उम्मीदवार को भी एक-एक सीट पर जीत मिली है। अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 सीटें हैं लेकिन चुनाव सिर्फ 57 सीटों पर आयोजित हुए क्योंकि भाजपा के तीन उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। 

नामसाई जिले की चौखम सीट से उप मुख्यमंत्री चौना मेइन ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी खुनंग क्री को 7,291 वोटों से हराया। उप मुख्यमंत्री पहले 1995 से नामसाई जिले के लेकंग से चुनाव लड़ते थे और उन्हें लगातार पांच बार जीत मिली थी। डोइमुख से भाजपा उम्मीदवार ताना हाली तारा ने नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार नबाम विवेक को 2,385 मतों से हराया। 

ईटानगर से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार तेचो कासो ने भाजपा के उम्मीदवार तेची किपा बाबू को 302 वोट से हराया । कासो को 12,162 और बाबू को 11,860 मत मिले। बामेंग सीट से भाजपा उम्मीदवार गोरुक पोरडंग ने एनपीपी उम्मीदवार कुमार वाई को 393 वोटों से हराया। तवांग जिले की लुम्ला विधानसभा सीट से भाजपा के जांबे टाशी ने एनपीपी के जाम्पा थिरनलय कुनखाप को 1288 मतों से हराया।

 टाशी को 4567 वोट मिले जबकि कुनखाप को 3279 वोट मिले। नामसांग से भाजपा के उम्मीदवार वांगकी लोवांक ने एनपीपी उम्मीदवार नेंग्लिन बोई को 1682 मतों से हराया। लोवांग को 3,202 मत मिले जबकि बोई को 1,520 मत मिले।

 नारी कोयु विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक केन्तो रीना ने अपनी सीट बरकरार रखी और उन्होंने कांग्रेस के टोजीर कादु को 216 मतों से हराया। रीना को यहां 2,489 वोट मिले जबकि कादु को 2,273 मत मिले। अनारक्षित बोरडुमसा-डियुम क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार सोमलंग मौसंग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जावरो माइयो को 2,379 मत से हराया। भाजपा की महिला उम्मीदवार गुम तायेंग ने डाम्बुक सीट से एनपीपी के टोनी पर्टिन को 873 वोटों से हराया। 
 

– भाजपा की महिला उम्मीदवार गुम तायेंग ने डाम्बुक सीट से एनपीपी के टोनी पर्टिन को 873 वोटों से हराया। 

– रीना को यहां 2,489 वोट मिले जबकि कादु को 2,273 मत मिले। अनारक्षित बोरडुमसा-डियुम क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार सोमलंग मौसंग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जावरो माइयो को 2,379 मत से हराया।

– नारी कोयु विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक केन्तो रीना ने अपनी सीट बरकरार रखी और उन्होंने कांग्रेस के टोजीर कादु को 216 मतों से हराया। 

– नामसांग से भाजपा के उम्मीदवार वांगकी लोवांक ने एनपीपी उम्मीदवार नेंग्लिन बोई को 1682 मतों से हराया। लोवांग को 3,202 मत मिले जबकि बोई को 1,520 मत मिले। 

– तवांग जिले की लुम्ला विधानसभा सीट से भाजपा के जांबे टाशी ने एनपीपी के जाम्पा थिरनलय कुनखाप को 1288 मतों से हराया। टाशी को 4567 वोट मिले जबकि कुनखाप को 3279 वोट मिले। 

– बामेंग सीट से भाजपा उम्मीदवार गोरुक पोरडंग ने एनपीपी उम्मीदवार कुमार वाई को 393 वोटों से हराया। 
– ईटानगर से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार तेचो कासो ने भाजपा के उम्मीदवार तेची किपा बाबू को 302 वोट से हराया । कासो को 12,162 और बाबू को 11,860 मत मिले। 

– डोइमुख से भाजपा उम्मीदवार ताना हाली तारा ने नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार नबाम विवेक को 2,385 मतों से हराया। 

– नामसाई जिले की चौखम सीट से उप मुख्यमंत्री चौना मेइन ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी खुनंग क्री को 7,291 वोटों से हराया। उप मुख्यमंत्री पहले 1995 से नामसाई जिले के लेकंग से चुनाव लड़ते थे और उन्हें लगातार पांच बार जीत मिली थी। 

– अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को अब तक हुई मतगणना में 12 सीटों पर जीत मिली है और वह 11 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है।
– जदयू और एक निर्दलीय उम्मीदवार को भी 1-1 सीट पर जीत मिली है। 
– अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 सीटें हैं लेकिन चुनाव सिर्फ 57 सीटों पर आयोजित हुए क्योंकि भाजपा के तीन उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। 
– अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 60 विधानसभा सीटों में से अब तक आए 23 सीटों के रुझानों में बीजेपी को 16 सीटों पर बढ़त है जिसमें उसे 4 सीटों पर जीत भी मिल चुकी है। वहीं जनता दल (यूनाइटेड) को 4 सीटों पर बढ़त है जिसमें 1 पर उसे जीत मिल चुकी है। जनता दल (सेकुलर) को 1 सीट पर बढ़त है तो 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

सिक्किम
सिक्किम  के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने दोनों विधानसभा सीटों से जीत हासिल की 
सिक्किम  के मुख्यमंत्री एवं सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के प्रमुख पवन चामलिंग ने विधानसभा की दोनों सीटों पर जीत हासिल कर ली है। चुनाव अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि चामलिंग ने नामची सिंह थांग और पकलोक विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था। उन्होंने नामची सिंह थांग सीट से 377 मतों के अंतर से जीत हासिल की। 

वहीं पकलोल से उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सिक्किम  क्रांतिकारी मोर्चा के खड़क बहादुर राय को 2,899 वोट से परास्त किया। चामलिंग दिसंबर 1994 से सिक्किम  के मुख्यमंत्री हैं। 
– बरफुंग सीट से एसडीएफ उम्मीदवार टासी ठेण्डुप भोटिया ने एसकेएम के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोप्जांग भोटिया को 79 मतों से हराया। 

– पश्चिम पेंडम सीट से एसकेएम के उम्मीदवार एलबी दास ने एसडीएफ के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोपाल बराइली को 898 मतों से हराया। 

– एसडीएफ के उम्मीदवार गे छिरिंग ढुंगेल ने अपर तादोंग सीट से एसकेएम के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आनंद लामा को 416 मतों से हराया। 

– श्यारी सीट पर एसकेएम के उम्मीदवार कुंगा निमा लेप्चा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसडीएफ के उम्मीदवार कर्मा वांग्दी भूटिया को 1,356 मतों से हराया। 

– बरफंग विधानसभा क्षेत्र में एसडीएफ के उम्मीदवार ताशी तेन्दुप भूटिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसकेएम के उम्मीदवार लोबजांग भूटिया को 97 मतों से हराया।  

– अरथांग विधानसभा क्षेत्र में एसकेएम के उम्मीदवार अरुण कुमार उप्रेती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडिपेंडेंट के उम्मीदवार आशीष  राय को 474 मतों से हराया।  

– खामदोंग सिंगटम विधानसभा क्षेत्र में एसकेएम के उम्मीदवार मणि कुमार शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसडीएफ के उम्मीदवार गर्जमान गुरुंग को 873 मतों से हराया। 

– एसकेएम उम्मीदवार कर्मा लोडे भूटिया को काबी लुंगचुक विधानसभा सीट से जीत मिली उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उगेन नेदुप भूटिया को 1,437 मतों से हराया। 

– एसकेएम उम्मीदवार लोकनाथ शर्मा को ग्यालशिंग-बरनायक सीट पर जीत हासिल हुई है।

– सिक्किम की विपक्षी पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने विधानसभा की 10 सीटों पर जीत हासिल की है और वह 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं एसडीएफ को 5 सीटों पर जीत मिली है और वह 4 पर आगे चल रही है।– एसकेएम उम्मीदवार सोनम लामा ने संघा विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) उम्मीदवार शेरिंग लामा को 618 वोटों से हराया।  


– सिक्किम के मुख्यमंत्री एवं सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के प्रमुख पवन चामलिंग पोकलोक कामरंग विधानसभा सीट से विजयी हुए हैं। चुनाव अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चामलिंग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के खड़क बहादुर राई को 2,899 वोट से परास्त किया। चामलिंग नामची शिन्हीथांग सीट से भी मैदान में हैं और वहां भी आगे चल रहे हैं। चामलिंग दिसंबर 1994 से सिक्किम के मुख्यमंत्री हैं। 
– सिक्किम विधानसभा चुनाव में 32 विधानसभा सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 9 सीटों पर आगे है जबकि राज्य में पिछले 25 साल से सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) महज 4 सीट पर बढ़त लिए हुए है। इनमें से 3 सीटों पर क्रांतिकारी मोर्चा को जीत मिल चुकी है।
काबी लुंगचुक सीट से SKM के करमा लोदय भोटिया SDF के उगेन नेदुप भोटिया से 650 वोट से आगे चल रहे हैं। – खामदोंग सिंगटम सीट पर एसकेएम के मणि कुमार शर्मा एसडीएफ के गर्जमान गुरुंग से 827 वोट से आगे हैं। 
– एसकेएम के उम्मीदवार संघा, श्यारी और पश्चिमी पेंदम सीटों पर आगे चल रहे हैं। 
– एसडीएफ प्रमुख एवं राज्य के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग पोकलोक कामरंग सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसकेएम के खड़क बहादुर राई से 2,722 वोट से आगे चल रहे हैं। 
– चामलिंग नामची सिंगिथांग सीट से भी मैदान में हैं।

– ग्‍यालशिंग-बरनयाक सीट पर एसकेएम उम्मीदवार लोक नाथ शर्मा SDF के लक्ष्मण शर्मा से 1,814 वोट से आगे हैं। 

– सिक्किम विधानसभा चुनाव की मतगणना के ताजा रुझान में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) सात सीटों पर आगे चल रहे हैं। सत्ताधारी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) दो सीटों पर आगे है। 
– सिक्किम के 32 सीटों में से 4 में आए रुझान के अनुसार एसडीएफ को 1 सीटों और अन्य को 3 पर बढ़त। 
– सिक्किम में 32 विधानसभा सीटें हैं। 
ईवीएम की मतगणना पूरी होने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों की वीवीपैट पर्चियों का मिलान संबंधित ईवीएम के मतों से किया जायेगा। ऐसे में इस बार नतीजे आने में कुछ ज्यादा समय लग सकता है। ईवीएम में बंद जनादेश सामने आने के बाद यह तय हो जायेगा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एक बार फिर सत्ता में आयेगा या देश की कमान किसी अन्य गठबंधन के हाथ में जायेगी। मतदान बाद के अधिकतर सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में राजग को फिर से बहुमत का अनुमान लगाया गया है। 
लोकसभा की 542 सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में हुए मतदान में करीब 91 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 67 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चुनाव में 7,988 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जतना पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के अधिकतर मंत्री, कई दलों के प्रमुख, कई पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 15 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।