ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जीताए हैं। शेन वॉटसन संन्यास के बाद इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान प्रीमियर लीग खेलते हैं। आईपीएल में शेन वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं।
आईपीएल 2019 के फाइनल मैच के दौरान शेन वॉटसन को पैर में चोट लग गई थी। आईपीएल के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में 1 रन से करारी मात देकर चौथी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है।
सीएसके फैन्स के लिए वॉटसन ने किया स्पेशल मैसेज
बीते गुरुवार को शेन वॉटसन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वॉटसन ने यह वीडियो सीएसके के फैन्स केलिए शेयर किया है। शेन वॉटसन ने इस वीडियो में कहा, अभी-अभी घर पहुंचा हूं। पिछले काफी दिनों से मुझे अपना प्यार, समर्थन और शुभकामनाएं देने के लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। हम फाइनल में खिताब के काफी करीब थे, लेकिन यह एक शानदार फाइनल था।
मुंबई के खिलाफ फाइनल मैच में वॉटसन ने 59 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल हो गए। इस वीडियो में वॉटसन ने आगे कहा, अगले साल मजबूती से वापसी को लेकर मैं उत्साहित हूं। अपना समर्थन करने केलिए आप सभी का एक बार फिर से शुक्रिया।
हालांकि सोशल मीडिया पर शेन वॉटसन का एक और वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में वॉटसन का बायां पांव घुटने के पास से मुड़ नहीं रहा है। दरअसल आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान वॉटसन के घुटने पर चोट लग गई थी।
WATCH: Shane Watson struggles to walk with an injured leg after IPL final ?#ShaneWatson #ChennaiSuperKings #CSK #Whistlepodu pic.twitter.com/PF9X8wgrQ2
— Rooter App (@RooterSports) 15 May 2019
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेन वॉटसन की चोटिल पावं की तस्वीर शेयर की थी और उनको सलाम किया था।
हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेन वॉटसन की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, क्या आप लोग उसके घुटने से निकलते खून को देख सकते हैं। मैच के बाद वॉटसन को छह टांके लगे हैं। वॉटसन को यह चोट उस समय लगी, जब उन्होंने रन आउट होने से बचने के लिए डाइव लगाई थी।