इंटरव्यू दे रही नेत्री को किया किसी अनजान शख्स ने 'किस', जनता ने सब देखा लाइव - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

इंटरव्यू दे रही नेत्री को किया किसी अनजान शख्स ने ‘किस’, जनता ने सब देखा लाइव

डेली स्टार की खबर ने बताया कि यह मामला न्यूयॉर्क शहर का था, जहां पर काउंसिलवूमन ब्रुकलिन इन्ना वर्निकोव (Brooklyn’s Inna Vernikov) 17 अगस्त को ब्राइटन बीच पर एक लाइव इंटरव्यू दे रही थीं, जब इस व्यावहारिक मजाक ने उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई। जो कुछ हुआ उससे वह असहज और लगभग स्तब्ध थी।

हर चीज़ की अपनी गरिमा की भावना होती है। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में है तो उसे अधिक जिम्मेदार और सतर्क रहने की जरूरत है। सोचने वाली बात हैं कि अगर हम किसी नेता को अनैतिक व्यवहार में लिप्त देखेंगे या सुनेंगे तो हमे कैसा लगेगा? एक अमेरिकी नेत्री को ऐसी ही स्थिति का अनुभव हुआ। जब वह लाइव इंटरव्यू कर रही थीं तो एक शख्स उनके पास आया और उन्हें किस करने लगा तो वह दंग रह गईं।
क्या हैं ये पूरा मामला?
1692516330 untitled project (83)
डेली स्टार की खबर ने बताया कि यह मामला न्यूयॉर्क शहर का था, जहां पर काउंसिलवूमन  ब्रुकलिन इन्ना वर्निकोव (Brooklyn’s Inna Vernikov) 17 अगस्त को ब्राइटन बीच पर एक लाइव इंटरव्यू दे रही थीं, जब इस व्यावहारिक मजाक ने उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई। जो कुछ हुआ उससे वह असहज और लगभग स्तब्ध थी। 
आखिर कौन था यह ‘किस’ करने वाला शख्स?


रिपब्लिकन पार्टी प्रमुख और न्यूयॉर्क शहर के प्रतिनिधि ब्रुकलिन इन्ना वर्निकोव हैं। 17 अगस्त को, जब ब्रुकलिन मीडिया के सवालों का जवाब दे रही थी, तभी एक आदमी अचानक आया और उसके पास आया और उसके गाल पर किस कर दिया। साथ ही, इस बुरे काम के बाद उस शख्स को मुस्कुराते और हंसते हुए  भी देखा गया। वह शख्स इसके बाद वहां से निकल गया लेकिन इस घटना के घटित होने के बाद रिपोर्टर और नेत्री उस स्थान पर थोड़ी देर के लिए पूरी तरह से स्तब्ध रह गए। घटना के जवाब में ब्रुकलिन ने ट्विटर पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए लिखा, “मैं अपने निवासियों से इस तरह का प्यार नहीं चाहती, यह घृणित था।”
घटना पर लोगों का दिखा गुस्सा 
1692516342 cassvv
इस घटना के बाद कई प्रभावशाली लोगों ने ब्रुकलिन के पक्ष में बात की। सोशल मीडिया के जरिए सभी ने इस घटना पर गुस्सा और नाराजगी जताई है और इसे किसी भी तरह से मानने से इनकार कर दिया है। आपको याद दिला दें कि इस तरह की घटना का पिछला उदाहरण एक महिला के साथ लाइव इवेंट में हुआ था। लोगों का दावा है कि यह एक शर्मनाक कृत्य है और किसी भी तरह से हास्यप्रद यानि कि मजाकिया नहीं है। विशेषकर सार्वजनिक जीवन में इसे किसी भी नज़रिये से सही नहीं माना जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।