Israel-Hamas जंग के बीच राफा क्रॉसिंग बना बड़ा मुद्दा, दांव पर लगी लाखों लोगों की जिंदगी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

Israel-Hamas जंग के बीच राफा क्रॉसिंग बना बड़ा मुद्दा, दांव पर लगी लाखों लोगों की जिंदगी

हमास और इजरायल के बीच छिड़ी जंग रूकने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन जंग के बीच से ऐसी भयावह तस्वीरें सामने आ रही है, जिन्हें देखने के बाद किसी के भी हाथ पैर कांप जाएं। वहीं, अल-अहली अस्पताल पर हुए हमले ने पूरी दुनिया की नींद उड़ा दी है। ऐसे में गाजा पट्टी में मौजूद 20 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान बचाने के लिए राफा क्रॉसिंग के जरिए मिस्र में जाने की उम्मीद लगाए बैठ थे।

107315082 1697025043923 gettyimages 1718540530 AFP 33XW9FD scaled

लेकिन मिस्र ने दरवाजे बंद रखे, जिसके बाद न ही तो गाजा पट्टी से बाहर जाने वाले और गाजा पट्टी में मदद के लिए खड़े ट्रक राफ़ा क्रॉसिंग पार कर गाजा पट्टी में अंदर आ सके।फिलहाल, अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के बाद फ़लस्तीन के आम लोगों की मदद के लिए खोल दिया गया है।

israel palestine war live news gaza strip conflict hamas rocket attack jerusalem operation al aqsa flood benjamin netanyahu latest updates day 11

अब यहां से दुनियाभर से आ रही मदद युद्ध पीड़ितों तक पहुंच सकेगी। राफ़ा क्रॉसिंग खुलते ही गाजा पट्टी की ओर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है, जो हर हाल में मिस्र में शरण चाहती है। मिस्र के सामने ये अलग तरह की चुनौती खड़ी हो गई है। ऐसे में जानते है कि राफा क्रॉसिंग क्या है, जो कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

ncp3kt4o rafah border crossing afp

राफा क्रॉसिंग की शुरूआत

एक अक्टूबर 1906 को ऑटोमन शासकों और ब्रिटिश शासकों के बीच हुए समझौते के बाद इसका जन्म हुआ। इसके तहत फ़लस्तीन और मिस्र के बीच एक सीमा रेखा तय हुई, यह ताबा इलाके से राफ़ा शहर तक था। उस वक्त फ़लस्तीन पर ब्रिटिश शासन था और मिस्र पर तुर्की शासन कर रहे थे।

4 1697457076

साल 1948 में इजरायल के अस्तित्व में आने के बाद 1979 में मिस्र और इजरायल में हुए शांति समझौते के बाद इसे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के रूप में फिर से मान्यता मिली। दोनों देशों ने 1906 में हुए समझौते को मंजूरी दी, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने भी मान्यता दी। हालांकि, यह इतना आसान नहीं था। इजरायल का सिनाई प्रायदीप पर कब्जा था। समझौते में सिनाई मिस्र को मिला और गाजा पट्टी इजरायल को।

1723677777.0

इजराइली सेना के सिनाई से निकलने के बाद राफा क्रॉसिंग को इंटरनेशनल बॉर्डर का दर्जा मिल गया। फिलहाल, गाजा और इजिप्ट के बीच जो राफा बॉर्डर है, वह पूरी तरह 1982 में शुरू हुआ। इसके लिए कैम्प डेविड समझौता हुआ था। हालांकि फिलिस्तीनी कई साल तक इजराइल के कब्जे वाली सीमा को लेकर असमंजस में थे।

gaza egypt border 2 ap thg 231016 1697464448306 hpMain scaled

 

गाजा-जेरिको समझौता

साल 1994 में एक और समझौता हुआ, जिसका नाम था गाजा-जेरिको। इसी के तहत फ़लस्तीन को स्वायत्ता देने के कुछ फैसले हुए। साथ ही इसमें ये भी तय हुआ कि राफ़ा क्रॉसिंग का इस्तेमाल फ़लस्तीन और इजरायल दोनों कर सकेंगे। लेकिन इस पर पूरी तरह से इजरायल ने ही कब्जा कर लिया था।

Jericho cityscape from wall ruins scaled

सुरक्षा जांच की जिम्मेदारी इजरायल के पास ही रही। यहां तक की इजरायल के पास ये भी अधिकार था कि वो किसी को राफा बॉर्डर क्रॉस करने दे या नहीं। बाद में यह एग्रीमेंट अमान्य हो गया और एक दूसरा समझौता हुआ, जिसका नाम थाओस्लो-2। इसके बाद इजरायल के पीएम रहे रेबिन की हत्या एक यहूदी चरमपंथी ने कर दी, जो ओस्लो समझौते के खिलाफ था।

5660

2001 में फिर तनाव

साल 2000 में इजरायल के नेता एरियल शेरोन यरूशलम की अल-अक्सा मस्जिद पहुंचे थे। बता दें, मुस्लिमों की दुनिया में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी मस्जिद अल अक्सा को यहूदी मस्जिद नहीं बल्कि उनका धर्म स्थल टेंपल माउंट मानते है। नेता की सूचना के आम होते ही फ़लस्तीन में दूसरा विद्रोह हुआ। जिसके चलते साल 2001 में राफ़ा क्रॉसिंग से फ़लस्तीन के लोगों के आने-जाने पर इजरायल ने रोक लगा दी।

sharon temple mount ap img

साल 2005 के सितंबर महीने में इजरायल और फ़लस्तीन के बीच राफ़ा क्रॉसिंग को लेकर एक नया समझौता हुआ। इसे एग्रीमेंट ऑफ मूवमेंट एंड एक्सेस कहा गया। इस समझौते में इजरायल के पास यह अधिकार था कि वह कभी भी इसे बंद कर सकता है। किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा सकता है। जून 2006 में चरमपंथियों ने इजरायल के एक सैनिक का अपहरण कर दिया। नतीजे में इजरायल ने राफ़ा क्रॉसिंग बंद कर दी।

67117079 605

2005 में ठंडे बस्ते में गया AMA

कुछ वक्त बाद हमास का गाजा पट्टी पर कब्जा हो गया और इसकी वजह से 2005 का एग्रीमेंट (AMA) ठंडे बस्ते में चला गया। हमास की वजह से गाजा तक आने-जाने का कोई रास्ता ही नहीं बचा। हमास वास्तव में फिलिस्तीन अथॉरिटी का ही हिस्सा था। यह कट्टरपंथी और हिंसा की राह पर चलने वाला ग्रुप है और इसने खुद को फिलिस्तीन अथॉरिटी से अलग करने के बाद गाजा पर कब्जा किया था।

2023 07 19T151444Z 1996768169 RC2D62AZWRPK RTRMADP 3 ISRAEL PALESTINIANS GAZA HAMAS e1696963050652 1024x650 1
Palestinian fighters from the armed wing of Hamas take part in a military parade to mark the anniversary of the 2014 war with Israel, near the border in the central Gaza Strip, July 19, 2023. REUTERS/Ibraheem Abu Mustafa

इसके बाद 2009 तक इजिप्ट और गाजा के बीच का यह रास्ता खुलता और बंद होता रहा। वहीं, साल 2021 में हमास और मिस्र के बीच हुई बातचीत के बाद इसे फिर से खोलने का समझौता हुआ। लेकिन जैसे ही हमास-इजरायल संघर्ष शुरू हुआ मिस्र ने इसे बंद कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।