संयुक्त आप्रेशन के दौरान मुठभेड़ से 3 गिरफ्तार, ए.के, सीरिज़ की राइफलें और खतरनाक हथियारों समेत जखीरा बरामद - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

संयुक्त आप्रेशन के दौरान मुठभेड़ से 3 गिरफ्तार, ए.के, सीरिज़ की राइफलें और खतरनाक हथियारों समेत जखीरा बरामद

पंजाब पुलिस की विशेष टीम एस.टी.एफ (स्पैशल टास्क फोर्स) और बी.एस.एफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) द्वारा चलाए गए संयुक्त आप्रेशन के दौरान मुठभेड़ के उपरांत 3 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है।

लुधियाना-अमृतसर : पंजाब पुलिस की विशेष टीम एस.टी.एफ (स्पैशल टास्क फोर्स) और बी.एस.एफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स)  द्वारा चलाए गए संयुक्त आप्रेशन के दौरान मुठभेड़ के उपरांत 3 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे ए.के सीरिज़ की 5 राइफले, 10 मेगजीने, 200 जिंदा रोंद और पाकिस्तान के उर्दू भाषाई अखबारों में लिपटे हुए 2 पिस्तौल व अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए है। इस संबंध में खुलासा एस.टी.एफ और बीएसएफ के उच्च अधिकारियों द्वारा पत्रकार सम्मेलन द्वारा किया गया, जबकि जंडियाला गुरू के बंडाला रोड़ पर जानियां के नजदीक हुई मुठभेड़ के दौरान जख्मी हुए पुलिस मुलाजिम ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारी मात्रा में इकटठे किए गए हथियारों का जखीरा आज जंडियाला गुरू में पकड़ा गया है। आशंका जताई जा रही है यह समस्त हथियार सरहद पार पड़ोसी मुलक पाकिस्तान से आए थे। स्मरण रहे कि कुछ दिन पहले भी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पंजाब में खतरनाक हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। 
पुलिस पकड़े गए आरोपियों को गेंगस्टार बता रही है, इन गेंगस्टारों को पकडऩे के लिए जब जंडियाला गुरू स्थित गुरदासपुरिया के ढाबे पर पहुंची तो बदमाशों ने एसटीएफ के प्रमुख एडीजीपी हरप्रीत पर सीधी गोलियां चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए, जबकि एक अन्य पुलिस मुलाजिम भी घायल हुआ है। इसी मुठभेड़ में एक अन्य बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहा। 
 
सूत्रों के मुताबिक इसी साल दर्ज किए गए एक मुकदमे में एसटीएफ को कुछ वांछित लोगों को दबोचने का हुकम था। एसटीएफ के एआईजी स्नेह दीप शर्मा ने बताया कि जंडियाला गुरू में जब बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की टीम के एडीजीपी हरप्रीत सिंह सिद्धू की अगुवाई में पहुंचे, तो रूकने का इशारा करने पर उन्होंने पुलिस पर  सीधे फायर करते भागने का प्रयास किया, तो पुलिस की जवाबी कार्यवाही के दौरान बदमाशों को दबोच लिया गया। 
एसटीएफ द्वारा पकड़े गए नौजवानों से ए.के.एस 74, ए.के.एस 56, ए.के.एस 47 असाल्ट राइफलों के अलावा 3 विदेशी पिस्तौल भी कारतूसों समेत बरामद हुए।  दरअसल बीती देर शाम एसटीएफ द्वारा तीनों नौजवानों को जंडियाला गुरू के ढाबे पर उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह हथियारों की सपलाई के लिए सौदा करने आए थे और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने मोके पर एक जाली नंबर वाली ब्रीजा कार भी बरामद की है।
उधर एसटीएफ के एआइजी रछपाल सिंह और बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के तहत ये हथियार बरामद किए गए। अधिकारियों का कहना है कि हथियारों की यह खेप पाकिस्तान से 24 सितंबर को भारत पहुंची थी, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरदासपुर के पुराना साला निवासी सुखराज सिंह, जंडियाला के राजपाल सिंह और मजीठा के भूपेंद्र सिंह के रूप में बताई है। अधिकारियों ने बताया कि ये हथियार  फिरोजपुर सेक्टर के ममदोत इलाके से बरामद किए गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की रात जंडियाला गुरु में एसटीएफ व बीएसएफ की टीम की इन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद उनको काबू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, पूरे मामले में आतंकियों और पाकिस्तान के साथ उनके कनेक्शन की जांच की जा रही है।
स्मरण रहे कि पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से लगे क्षेत्र में पिछले दिनों ड्रोन से हथियार भेजे जाने का खुलासा हुआ था। सबसे पहले खेमकरण क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ द्वारा हथियार भेजने की बात सामने आई थी। यह ड्रोन आतंकियों ने जलाकर झब्बाल नहर से बरामद किया गया था। इसके बाद अटारी बॉर्डर के पास एक गांव में भी पाकिस्तानी ड्रोन मिलने की बात सामने आई थी। राज्य में कुछ अन्य जगहों पर भी ड्रोन मिलने की सूचना आई थी।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।