देश में छह महीने बाद कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 300 से कम मौत, 22273 नए केस की पुष्टि - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

देश में छह महीने बाद कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 300 से कम मौत, 22273 नए केस की पुष्टि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से 251 और मरीजों की मौत हुई और 22,273 नए मामले सामने आए।

भारत में छह महीने बाद कोविड-19 से हुई दैनिक मौतों की संख्या 300 से नीचे रही और देशभर में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,343 हो गई, जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,69,118 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से 251 और मरीजों की मौत हुई और 22,273 नए मामले सामने आए।
देशभर में इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 97,40,108 हो गई, जिससे राष्ट्रीय स्वस्थ दर बढ़कर 95.78 प्रतिशत तक पहुंच गई, जबकि कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। आंकड़े के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन तीन लाख से नीचे रही। देश में अब 2,81,667 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.77 प्रतिशत है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 25 दिसंबर तक 16,71,59,289 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें शुक्रवार को हुई 8,53,527 जांच शामिल हैं। देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में शुुक्रवार को 1,932 की और वृद्धि होने के बाद सक्रिय मामले बढ़ कर 56,823 हो गये। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,431 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,13,382 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 1,427 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,06,298 हो गयी है तथा 71 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 49,156 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक घट कर 94.40 फीसदी रह गयी जबकि मृत्यु दर 2.57 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 5,397 नये मामले सामने आये और इस महामारी से पीड़ित 4,506 और लोग स्वस्थ हुए लेकिन चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 64,000 के पार हो चुकी है जो पूरे देश में सर्वाधिक है।संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय बना हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में 5,397 नए मामले सामने आने से शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,32,085 पहुंच गयी और 4,506 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6,64,951 हो गयी। इसी अवधि में 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,930 हो गयी है।राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 873 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 64,028 हो गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी हैं। राज्य में बुधवार को 1,005 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.14 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामले घट कर 13,500 के करीब पहुंच गये।
कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में भी कर्नाटक अब तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है जबकि महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,14,488 हो गयी है। इस दौरान 1,102 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,88,917 हो गयी है। इसी अवधि में पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,044 हो गया है।
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। राज्य में सक्रिय मामले घट कर अब 13,508 रह गये। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये संक्रमित मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी का दौर जारी है तथा अब इनकी संख्या सात हजार के करीब पहुंच गयी है।
दिल्ली में सक्रिय मामलों में 642 की और कमी आने से इनकी संख्या शुक्रवार को घटकर 7,267 रह गयी। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में फिर 1,000 से कम 758 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,21,439 तक पहुंच गयी है जबकि 1,370 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,03,758 हो गयी।
इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 97.15 फीसदी तक पहुंच गयी है जो राष्ट्रीय औसत (95.77 फीसदी) से अधिक है। इस दौरान 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,414 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.68 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में आंशिक कमी आने से कुल सक्रिय मामले 3861 पर पहुंच गए।
राज्य में इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,80,430 तक पहुंच गयी तथा कोरोना से 354 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस वायरस को मात देने वालों की कुल संख्या 8,69,478 हो गयी है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ हाेने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में 185 की और कमी आई जिससे इनकी संख्या घटकर शुक्रवार को 9,129 रह गयी।

मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को किसानों की बात तो सुननी ही पड़ेगी : राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।