TOP 5 NEWS 20 NOVEMBER : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

TOP 5 NEWS 20 NOVEMBER : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें

कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण के ट्रायल के तहत हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वेच्छा से इसे लगवाने की पेशकश की

1 – राहुल पर सवाल उठाने वाले नेता पर कांग्रेस ने शुरू किया एक्शन
पार्टी के अंसतुष्ट नेता जहां हार को आधार बनाकर पार्टी नेतृत्व पर निशाना साध रहे हैं, वहीं पार्टी ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल उठाने वाले पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि फुरकान अंसारी को सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अनुशासन के नियम सभी के लिए समान हैं। कांग्रेस के अंदर एक बड़ा तबका शुरुआत से ही पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 असंतुष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है। इस पत्र के बाद हुई सीडब्लूसी की बैठक में भी यह मांग उठी थी, पर उस वक्त पार्टी अध्यक्ष ने पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढने की नसीहत की थी। इस बीच, पार्टी का असंतुष्ट गुट भी चुप्पी साधने के लिए तैयार नहीं है। 
2 – UP में दर्दनाक हादसा: प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक में घुसी
उत्तर प्रदेश : प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। कुंडा थाना क्षेत्र के जिगरापुर चौसा से गुरुवार देर रात नवाबगंज के शेखवापुर में बारात गई थी। रात में करीब 2 बजे कई बाराती बोलेरो से लौट रहे थे। मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज के इनारा के पास बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार 14 लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में छह बच्चे भी बताये जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है। गुरुवार देर रात प्रतापगढ़ में हुए हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने अफसरों से पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
3 – दिल्ली :  इस साल तापमान पहली बार 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान पहली बार 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार को तपामान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस मौसम में पहली बार पारा इस स्तर तक आया है, जोकि सामान्य से तीन डिग्री कम है। अधिकतम तापमान भी 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से दो डिग्री कम है। भारती मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया था कि बर्फ से ढंके पश्चिमी हिमालय की ओर से बर्फीली हवाओं के चलने की वजह से इस सप्ताह तापमान 10 डिग्री से नीचे चला जाएगा। पंजाब के आदमपुर और फरीदकोट में इस मौसम का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। गुरुवार को यहां पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। 
4 – CORONA VACCINE : Covaxin का आज से तीसरे चरण का ट्रायल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगवाएंगे टीका
कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण के ट्रायल के तहत हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वेच्छा से इसे लगवाने की पेशकश की, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को यह टीका लगाया जाएगा।  शुक्रवार (20 नवंबर) से कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो जाएगा। भाजपा के 67 वर्षीय वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में परीक्षण के तौर पर टीका लगाया जाएगा। यह टीका स्वदेशी तौर पर विकसित किया जा रहा है। हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो रहा है। विज ने आज ट्वीट किया, ”पीजीआई रोहतक के डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के दल की निगरानी में मुझे सुबह 11 बजे अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस के टीके ‘कोवैक्सीन का परीक्षण टीका लगाया जाएगा। बता दें कि उन्हें हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दवा की खुराक दी जाएगी। 
5 – WHO : अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए न हो रेमडेसिवीर का इस्तेमाल
दुनियाभर के कई देश कोरोना के टीके पर काम कर रहे है। कई टीके ट्रायल के अंतिम दौर में हैं। उसी बीच WHO के एक पैनल ने शुक्रवार को कहा गिलियड की दवा रेमेडिसविर अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों के लिए नहीं हैं फिर चाहें वे कितने भी बीमार क्यों न हों। पैनल ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है जो ये कहे कि दवा से मरीज की हालात बेहतर होती है या दवा वेंटिलेशन की आवश्यकता को कम करती है। गाइडलाइन्स में कहा गया कि पैनल को ऐसे सबूतो की कमी दिखी जिनमें ये बताया गया हो कि रेमेडिसविर ने मृत्यु दर को कम किया या वेंटिलेशन की जरूरत को कम किया हो। ये गाइडलाइन्स दवा के लिए एक बड़ा झटका है। बता दें कि यह दवा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं में से एक थी और पिछले अध्ययनों में दिखाया गया था कि ये दवा रिकवरी के समय में कटौती करती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + eight =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।