फेमस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर है। सिंगर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी पोस्ट करते रहते है। एपी ढिल्लन का क्रेज यंगस्टर्स के बीच काफी है। सिंगर के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते है। लेकिन अब सिंगर के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। सिंगर से खुद इस दुखद खबर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यंगस्टर्स की पहली पसंद एपी ढिल्लन की हालत ठीक नहीं है। सिंगर ने खुद ही ये खबर फैंस के बीच साझा की है। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए बताया कि वो जख्मी है। सिंगर ने इस पोस्ट के साथ अपनी हॉस्पिटल से तस्वीर भी शेयर की है। हालांकि तस्वीर में सिंगर नजर नहीं आ रहे हैं।

सिंगर ने स्टोरी में लिखा कि कैलिर्फोनिया में मेरे सारे फैंस को ये सूचना देते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है कि मेरे शो पोस्टपोन हो गए है। सिंगर ने आगे लिखा कि शो पोस्टपोन होने की वजह मेरी इंजरी है। सिंगर ने भी बताया कि इस टूर के दौरान ही वो जख्मी हुए है।

एपी ढिल्लन ने आगे लिखा कि मैं अब ठीक हूं और जल्दी रिकवर होने की उम्मीद है। लेकिन मैं अभी परफार्म नहीं कर पाउंगा, उसके लिए आप सबको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इस इंतजार के लिए मैं आप सबसे माफी मांगता हूं। कुछ हफ्तों में आपसे मिलता हुं। आप सब अपने टिकट सही से रखिए क्योंकि अगले शो के लिए वो वैध होंगे।

वहीं, सिंगर के फैंस ये खबर सुनकर काफी परेशान है और अपने फेवरेट सिंगर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।