10 Gram Gold Bajuband Designs: इन बाजूबंद से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे, एक से बढ़कर एक है डिजाइन

10 Gram Gold Bajuband Designs( Source: Social Media)

10 Gram Gold Bajuband Designs: लड़कियों को अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई सारी चीजों का इस्तेमाल नई-नई चीजों को लाना और पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है।शादी ब्याह हो या कोई खास मौका हर किसी में खूबसूरत दिखने के लिए तरह-तरह की चीजों को पहनते हैं। आज आपको रॉयल और ट्रेडिशन लुक के लिए खूबसूरत गोल्ड बाजूबंद के लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं।

10 Gram Gold Bajuband Designs: इन बाजूबंद से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे

1. Flower Bajuband Design

10 Gram Gold Bajuband Designs
10 Gram Gold Bajuband Designs( Source: Social Media)

आप चाहे तो इस तरह के खूबसूरत फ्लोरल पैटर्न बाजूबंद को भी पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। इस तरह की मोर वाली डिजाइन अधिकतर महिलाओं के बीच काफी पॉप्युलर है, जो आपके लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद कर अपने लुक को पूरा कर सकती है।

2. More Gold Bajuband Design

10 Gram Gold Bajuband Designs( Source: Social Media)
10 Gram Gold Bajuband Designs( Source: Social Media)

अगर आप किसी खास शादी या फंक्शन में जाने वाली है और वहां पहनने के लिए एक्सेसरीज तलाश रही हैं, तो अब आप किसी भी ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ इस तरह के खूबसूरत पीकॉक डिजाइन बाजूबंद को शामिल कर सकती हैं। ऐसे बाजूबंद डिजाइन इन दिनों काफी चलन में है, जो अधिकतर महिलाओं के बीच बेहद पॉप्युलर है। ऐसे में यह आपके लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

3. Temple Bajuband Design

10 Gram Gold Bajuband Designs( Source: Social Media)
10 Gram Gold Bajuband Designs( Source: Social Media)

अगर आप गोल्ड जूलरी की शौकीन हैं तो फिर आप मंदिर डिजाइन बाजूबंद ट्राई कर सकते हैं। इसमें देवी-देवताओं की मूर्तियां और खूबसूरत नक्काशी होती है। इस बाजूबंद को आप साड़ी, लहंगा या फिर सूट के साथ भी पहन सकती हैं। यह आपको बहुत ही रॉयल लुक देगा।

4. Stone Bajuband Design

10 Gram Gold Bajuband Designs( Source: Social Media)
10 Gram Gold Bajuband Designs( Source: Social Media)

शादी-ब्याह के सीजन में कुंदन वर्क की डिमांड बहुत बढ़ जाती है। गोल्ड के साथ एमराल्ड कुंदन स्टोन्स का लुक आपको सबसे अलग फील देगा। इसकी खासियत है कि यह गहना हल्का होते हुए भी भारी दिखता है।

Also Read: गोल्ड नेकलेस और इयररिंग्स के सेट है परफेक्ट, 8- 10 ग्राम मिलेगा एलिगेंट लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Make Punjab Kesari Your Trusted News Source

Related Posts

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।