भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने पहली बार एशिया कप में सिलेक्ट न किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनके लिए ये अनएक्सपेक्टेड था कि वो एशिया कप में नहीं चुने जाएंगे. ये बात उनके बयान से साफ नजर आया. उन्होंने कहा कि “मैं मानता हूं कि जो कुछ भी सलेक्टर्स करते हैं वो सही ही होता है. खिलाड़ियों का जो वो चयन करते हैं उससे पहले वो काफी ज्यादा विचार विमर्श करते है. वह सोच विचार कर ही फैसला लेते हैं कि किस खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए और कहां उसका चयन किया जाना है.”

इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि “यह चीज मेरे लिए एक सकारात्मकता लेकर ही आने वाली है क्योंकि टीम में मेरी सलेक्शन हुई नहीं है तो मैं अब इससे भी ज्यादा कड़ी मेहनत करूंगा. मैं अब पहले से भी ज्यादा रन बनाने की कोशिश करूंगा. जब चयनकर्ताओं को मेरे ऊपर भरोसा होगा तो यकीनन वह मुझे टीम में जगह देंगे.”
उनके इस बात से पता चलता है कि वो भले ही दिखा ना रहे हो पर उन्हें अफसोस तो है कि उनको एशिया कप के लिए चयन नहीं किया गया. अब देखा जाए तो एशिया कप में सिलेक्शन ना होने से ज्यादा उम्मीद है कि वो ऑस्ट्रेलिया में भी होने वाले टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा ना हो.

वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से राष्ट्र भक्ति का संदेश दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के डीपी को बदलकर राष्ट्रध्वज लगा दिया है. माहि पहले भी राष्ट्रीयता के नाम पर सबसे आगे रहते थे. पर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो चर्चा से और सोशल मीडिया से दूर रहने लगे, पर उनके नाम और काम को कौन भूल सकता है. उन्होंने जैसे ही अपने सोशल मीडिया की डीपी बदली वैसे ही फिर से वो सुर्खियों में आ गए. उन्होंने अपने कारनामों से भारत का नाम काफी ऊंचा किया है. उन्होंने ही भारत को टी20 में पहला और वनडे में 28 साल बाद विश्व कप दिलाया था.