आईपीएल जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ रहा हैं। कल दिल्ली कैपिटल्स को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने घर में घुस कर हरा दिया। कल एक और युवा बल्लेबाज का बल्ला बोला, जिसका नाम है साई सुदर्शन। पहले हमने देखा कैसे मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने जबरदस्त खेल दिखाया। वहीं कल साई ने 48 गेंदों पर 62 रन की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को क्रीज पर रहते जीत दिला दी।

कल दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे ऋषभ पंत, जो कि कल अपनी टीम दिल्ली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे हुए थे। उन्होंने लोगों को देख कर हाथ हिलाया और अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि कल उनकी टीम को हार्दिक पांड्या की टीम ने 6 विकेट से हरा दिया। मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी की, जोकि कोई खास टोटल स्कोर बोर्ड पर नहीं लगा पाई। इस टीम ने कुल 162 रन ही बनाए पूरे 20 ओवर में। बल्लेबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा रन कप्तान और ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर 32 गेंदों पर 37 रन बनाए। उसके अलावा अक्षर पटेल 36, सरफराज खान 30, अभिषेक पोरेल 20 रन बनाए।

वहीं बाकी खिलाड़ी सिंगल डिजिट में ही आउट होते चले गए।गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट अपने खाते में डाले। उसके बाद अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिला। इसके बाद 163 का लक्ष्य को हासिल करने उतरी गुजरात की पारी पहले तो थोड़ा लड़खड़ाई, जब साहा और गिल 14-14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान हार्दिक भी 5 रन बनाकर सस्ते में निपट गए। तीन नंबर पर केन विलियमसन की जगह पर मौका पाने वाले साई सुदर्शन ने जबरदस्त पारी खेली और एक तरफ से अपनी टीम को संभाले रखा। वहीं विजय शंकर 29 के साथ उनकी अच्छी साझेदारी हुई। फिर अंत में किलर मिलर ने 16 गेंदों पर 31 रन बनाकर जीत हासिल की।

दिल्ली की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा नोकिया ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा खलील अहमद और मिशेल मार्श को 1-1 विकेट हाथ लगे, मगर टीम को जीत दिला नहीं पाए। दिल्ली अपना दोनों ही मुकाबला गबां चुकी हैं। अब देखना है कि यह टीम जीत का आगाज कब करती हैं। अब इस टीम का अगला मुकाबला 8 अप्रैल को खेला जाएगा, जहां राजस्थान रॉयल्स से सामना होना हैं।