साल का एक बेहद ही पवित्र महीना रमज़ान अब शुरू हो चुका हैं। इन पावन दिनों में आम जनता के साथ-साथ टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी रोजा रख रहे हैं। तो वही बी-टाउन की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी इस साल पहली बार रोजा रखा हैं।

इस्लाम कबूलने के बाद ये उनका पहला रोजा होगा जब वह इसे मुक्कमल करेंगी। जिसके लिए एक्ट्रेस ने पूरे रीति-रिवाज से अपना पहला रोजा रखा और तभी शाम के दौरान सहरी करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राखी सावंत ने रखा पहला रोज़ा
दरअसल, राखी सावंत ने शनिवार यानी 25 मार्च 2023 को अपने घर पर रोज़े रखने की ख़ुशी में एक इफ्तार पार्टी आयोजित की थी, जहां उनके दोस्तों ने भी शिरकत की थी। इस दौरान ना सिर्फ उनके दोस्त बल्कि मीडिया भी उनकी इफ्तार पार्टी में पहुंची थी। और यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं वीडियो में राखी सावंत अपने दोस्तों के साथ इफ्तार का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का बुर्का पहना हुआ था। राखी सावंत को यूं रोजा रखता देख लोग काफी खुश हो रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
राखी सावंत ने क्यों किया धर्म परिवर्तन

राखी सावंत के मुताबिक, उन्होंने मई में मैसूर के रहने वाले आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ निकाह किया था, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने इसी साल 2023 में दी थी। जिसके बाद खुद राखी का कहना था कि आदिल से उनका निकाह ऑफिशियल है। कोर्ट मैरिज के साथ-साथ एक्ट्रेस ने धर्म बदलकर पूरे रीति-रिवाज से निकाह भी किया था जिसकी कई तस्वीरें सामने आई थी। एक्ट्रेस का इस्लाम कबूलने के बाद नाम फातिमा रखा गया था और यही वजह थी उनके धर्म परिवर्तन की।
कहां हैं राखी सावंत के पति आदिल?

राखी सावंत ने शादी की अनाउंसमेंट करने के कुछ हफ्ते बाद ही आदिल पर मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप लगाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद आदिल को अरेस्ट कर लिया गया था. इसके बाद मैसूर में आदिल के खिलाफ एक ईरानी महिला ने रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी. फिलहाल, आदिल मैसूर जेल में बंद हैं