बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ फैंस के बीच अपने बेहतरीन एक्शन और शानदार डांस के लिए पॉपुलर हैं। टाइगर हिंदी सिनेमा के ऐसे एक्टर है जो ना सिर्फ बड़ों के बीच बल्कि बच्चों के बीच भी काफी पॉपुलर हैं। टाइगर की फिल्म का बड़ा हो या छोटा हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है। टाइगर श्रॉफ जल्द ही एक और एक्शन से भरपूर अपनी आगामी फिल्म मिशन ईगल में नजर आएंगे।

इस फिल्म में एक्ट्रेस सारा अली खान उनके साथ पहली बार बिग स्क्रीन पर दिखाई देंगी। इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन ईगल की तैयारी शुरु कर दी है। इस फिल्म को लेकर अभी से फैंस के बीच बज बना हुआ है क्योंकि इस फिल्म में एक्शन स्टार टाइगर एक अलग ही अंदाज में दिखने वाले हैं। चलिए जानते है फिल्म से जुड़ी क्या खबर आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगत शक्ति के डायरेक्शन में बन रही ‘मिशन ईगल’ की शूटिंग 23 मई से यूके के ल्यूटन में शुरू होने वाली है। इस फिल्म में पहली बार सारा अली खान और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। कहा जा रहा है कि टाइगर ही नहीं फिल्म में सारा भी एक्शन करती दिखने वाली हैं। ये फिल्म भगनानी द्वारा निर्मित है और इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

बीते दिनों ‘मिशन ईगल’ से एक्टर टाइगर श्रॉफ का लुक इंटरनेट पर वायरल हुआ था जिसने फैंस को इंप्रेस कर दिया था। वायरल फोटो में टाइगर लंबे बाल, चांदी की चेन के साथ काले रंग की टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर हाथ में चाकू पकड़े देखे जा सकते हैं। उनके चेहरे की शातिर मुस्कान इसे और ज्यादा आकर्षक बना रही थी। टाइगर ने फिल्म के लिए अपने बाल बढ़ाए है जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे।

टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में है जिसमें ‘मिशन ईगल’ के अलावा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ है जिसमें अक्षय कुमार भी अहम रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर के साथ कृति सेनॉन और अमिताभ बच्चन अहम किरदार में नजर आएंगे। टाइगर स्टारर गणपत इसी साल अक्टूबर महीने में रिलीज होगी।